हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है. दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
बसपा प्रत्याशी मदन लाल गुर्जर कांग्रेस में शामिल
कैथल से इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर केमिस्ट ने शनिवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा. वहीं, कैथल से ही बसपा प्रत्याशी मदन लाल गुर्जर भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में चुनाव के ऐन पहले बसपा के प्रत्याशी का कांग्रेस का हाथ थामना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
इनके अलावा कलायत के पूर्व विधायक जोगीराम वाल्मीकि ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
BJP में शामिल हुए करतार सिंह भड़ाना
बता दें, इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक करतार सिंह बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.