बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता करतार सिंह भड़ाना आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. करतार सिंह भड़ाना ने मुरैना सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था. करतार सिंह भड़ाना हरियाणा और उत्तरप्रदेश से विधायक रह चुके हैं.
हरियाणा के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक करतार सिंह भड़ाना शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Delhi: Former UP & Haryana MLA Kartar Singh Bhadana joins Bharatiya Janata Party. pic.twitter.com/lPbh6SeaXq
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019
बता दें कि करतार सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना के बड़े भाई हैं. हरियाणा में इस महीने विधानसभा चुनाव भी होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.