scorecardresearch
 

हरियाणा में बड़ी पार्टियों ने पिछली बार से कम महिलाओं को दिया टिकट

2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के हलफनामे के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करने पर डीआईयू ने पाया कि 2014 के चुनाव में जहां 116 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था, वहीं 2019 में 108 महिलाएं ही चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
X
वोटिंग के बाद महिलाएं (फाइल फोटो)
वोटिंग के बाद महिलाएं (फाइल फोटो)

Advertisement

सियासी पार्टियां महिला सशक्तीकरण के बड़ी-बड़ी बातें तो करती हैं, लेकिन वे महिलाओं को वास्तव में सशक्त बनाने के लिए शायद ही कुछ करती हैं. देश की कुल जनसंख्या में महिलाओं की भागीदारी लगभग आधी है, फिर भी सत्ता में महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत बहुत खराब है.

इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने पाया कि अपने खराब लिंगानुपात के लिए कुख्यात हरियाणा के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में महिलाओं की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले घट गई है. वैसे भी, हरियाणा की राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व पहले से ही बहुत कम है.  

2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के हलफनामे के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करने पर डीआईयू ने पाया कि 2014 के चुनाव में जहां 116 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था, वहीं 2019 में 108 महिलाएं ही चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि, अगर प्रतिशत में देखा जाए तो यह 2014 के 9 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 10 प्रतिशत हो गया है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनाव लड़ रहे पुरुषों की संख्या भी 1235 से घटकर 1061 हो गई है.

Advertisement

बड़ी पार्टियों ने कम टिकट दिए

हालांकि, हरियाणा में बड़ी पार्टियों ने कई जानी-मानी महिला शख्सियतों को टिकट दिया है, जिनमें स्पोर्ट स्टार बबिता फोगाट से लेकर टिकटॉक सनसनी सोनाली फोगाट तक शामिल हैं, लेकिन राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तीकरण के लिहाज से यह संख्या बहुत कम है.

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं और सिर्फ पांच पार्टियां ही 80 से ज़्यादा सीटों पर लड़ रही हैं

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और इसने सिर्फ 12 महिलाओं को टिकट दिया है. 2014 में बीजेपी ने 15 महिलाओं को टिकट दिया था. इसी तरह बीजेपी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 महिलाओं को टिकट दिया था और इस संख्या में कोई परिवर्तन न करते हुए इस बार भी 10 महिलाओं को टिकट दिया है.

haryana-women_101919081925.png

इंडियन नेशनल लोकदल, जो कि हरियाणा की एक अहम पार्टी है, इसने बड़ी पार्टियों में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशियों को उतारा है. पार्टी ने इस बार 15 महिलाओं को टिकट दिया है. पिछले चुनाव में इसने 16 महिलाओं को मैदान में उतारा था.

इस चुनाव में हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की पहली बार एंट्री हुई है. यह पार्टी पिछले साल इंडियन नेशनल लोकदल के टूटने के बाद वजूद में आई है. जेजेपी कुल 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और इसने 7 महिला प्रत्याशियों को उतारा है.  मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कुल 82 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जिसमें से सिर्फ 6 महिलाएं हैं. बसपा ने पिछले बार भी 6 महिलाओं को टिकट दिया था.

Advertisement

निर्दलीय महिला प्रत्याशियों की संख्या भी घटी

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने ही महिलाओं को कम संख्या में प्रत्याशी बनाया है, बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या भी पिछले चुनाव के मुकाबले घटी है. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 33 महिलाओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार सिर्फ 25 महिलाएं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

सीटें जहां एक भी महिला नहीं

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं, लेकिन हरियाणा में कई ऐसी सीटें हैं जहां पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है. 2014 के चुनाव में 23 सीटें ऐसी थीं जिनपर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं थी. 2019 के चुनाव में यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है. यानी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 90 में से 32 सीटों पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है.

Advertisement
Advertisement