scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी के 75 पार नारे पर वार, खट्टर ने ये रठ लिया है

EXCLUSIVE: भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी के 75 पार नारे पर वार, खट्टर ने ये रठ लिया है

हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और इसी बीच यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपना रथ लेकर कैंपेन करने में जुटे हैं. इसी चुनावी रथ में 'आजतक' ने भूपेंद्र हुड्डा से रोहतक में EXCLUSIVE बातचीत की. हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. बीजेपी के 75 पार के नारे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी कुछ भी नारा दे, उससे क्या फर्क पड़ता है. अगर इनका बस चले तो 90 सीटों में से 110 सीटें भी अपने आपको दे सकती है, लेकिन जमीन पर बीजेपी का कुछ नहीं है.

With Haryana Assembly elections round the corner, former CM Bhupinder Singh Hooda speaks exclusively with Aaj Tak over various issues including Congress chances of winning polls, competition with JJP, local issues and much more. Taking a dig at Bharatiya Janata Party he said, Manohar Lal Khattar has crammed the slogan of 75 ke paar(BJP will cross 75 mark in Haryana). He went on to say that people of Haryana will decide who will win the elections.

Advertisement
Advertisement