बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसमें खास बात ये है कि हरियाणा में स्थानीय लोगों को नौकरियां दिए जाने की बात छेड़कर बीजेपी ने बड़ा दांव खेलने की कोशिश की है. क्या संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा फतह करने को लेकर अपने मेनिफेस्टो में शामिल किए है, इस वीडियो में विस्तार से समझिए.
BJP today released its manifesto for Haryana elections. BJP has promised to provide jobs to the local people in Haryana. What is in this manifesto of Bharatiya Janata Party, we will explain to you in this video.