हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने नए मुद्दे उठाए और असल मुद्दों पर बात करने से परहेज किया. बता दें कि हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़-तोड़ की चर्चा होने लगी है. इस बीच कांग्रेस काफी अलर्ट नजर आ रही है और सूत्रों के मुताबिक जीतने वाले सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है.
Ghulam Nabi Azad, veteran Congress leader and in-charge of Haryana Congress, reacted over Haryana Assembly election results that shows neck-and-neck fight between BJP and Congress. He said, In the last six years both Central and state government did not talk about the core issues and diverted the attention of people with new issues. Listen in to him here.