हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. अब हर किसी को 24 अक्टूबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. लेकिन उससे पहले आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी को 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की भी बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है. बीजेपी को 33 फीसदी तो कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिल रहा है. वहीं, पीएम मोदी सरकार से वोटरों की खुशी और खट्टर सरकार से नाराजगी सामने आई है.