scorecardresearch
 

पहाड़ से PM मोदी का प्रहार, इंदिरा कर देतीं नोटबंदी तो मुझे जरूरत न पड़ती

हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी उफान पर है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक के बाद एक कुल तीन रैलियां कर हिमाचली जनता से कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पीएम ने ऊना, पालमपुर और फिर कुल्लू में रैलियां कीं.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
हिमाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी उफान पर है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक के बाद एक कुल तीन रैलियां कर हिमाचली जनता से कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पीएम ने ऊना, पालमपुर और फिर कुल्लू में रैलियां कीं. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पेड़ और उसकी जड़ जैसा साथ है. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक पर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से पांच माफियाओं को खत्म करने की बात की.

कुल्लू में पांच माफियाओं की बात

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी पार्टी की ओर से सहयोग किए जाने का वादा करते हुए कहा कि इस पर्वतीय राज्य को पांच माफियाओं - खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया से मुक्त कराने की जरूरत है.

Advertisement

कांग्रेस और भ्रष्टाचार पेड़ और जड़ जैसे

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते, वे एक पेड़ और इसकी जड़ों की तरह हैं. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना करने के बाद उसके सभी नेता जमानत पर रिहा हैं और वे लोग भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कर रहे हैं. भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी की एक मात्र पहचान है.

पालमपुर में वीरभद्र पर निशाना

हिमाचल के पालमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली कर बीजेपी के लिए वोट मांगे. पीएम ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को पानी वाले मुख्यमंत्री, पर्यटन वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग की उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी योजनाओं के जरिए मध्यम वर्ग को लाभ हो रहा है.

कांग्रेस सिर्फ शोक मना सकती है

नोटबंदी की पहली बरसी पर कांग्रेस के कालाधन दिवस पर पीएम मोदी ने निशाना साधा कि कांग्रेस मेरा पुतला जला रही है क्योंकि जिन लोगों ने बेईमानी से पैसा बनाया है उन्हें सजा तो भुगतनी होगी. मोदी ने कहा की जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें पाई-पाई का हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब शोक मनाने के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. मुझे मेरे पुतले फूंके जाने का डर नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई नहीं रुकेगी. नोटबंदी ने कांग्रेस के लोगों की नींद उड़ा दी और उन लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है.

Advertisement

ऊना में बोले- 20 साल में पहली बार ऐसा माहौल

हिमाचल के ऊना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 20 साल से एक भी चुनाव ऐसा नहीं हुआ जब हिमाचल न आया हूं, लेकिन 20 साल में मैंने इस बार की तरह चुनाव नहीं देखा. उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में बीजेपी की आंधी चल रही है. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव कोई पार्टी या नेता नहीं बल्कि हिमाचल की जनता लड़ रही है. कांग्रेस सल्तनत को सबक सिखाने का फैसला जनता ने कर लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा एकतरफा चुनाव कभी नहीं हुआ और प्रचार में भी मजा नहीं आ रहा है.  

राजीव के बहाने कांग्रेस पर निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके हर बयान पर उस वक्त के कांग्रेस चाटुकार नेता ताली बजाते थे. राजीव गांधी के 15 पैसे वाले बयान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि एक रुपया अगर ऊपर से भेजा जाता था तो वह कौन सा पंजा था जो उसे 15 पैसे कर देता था? 85 पैसे कहां चले जाते थे? पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सबसे लंबे वक्त तक देश चलाया है.

Advertisement

केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 57 हजार करोड़ रुपए मोदी आकर बिचौलियों से छीन लिए और वह पैसा जनता की भलाई के लिए काम आया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता हर समस्या के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं उसका कारण है कि ये 57 हजार करोड़ रुपए जिनकी जेब में जाते थे, अब वो बंद हो गया. इसी वजह से वह मोदी को घेरने में लगे रहते हैं.

पीएम ने कहा कि देश की जनता सिर्फ अपना हक चाहती है और हमारी सरकार सामान्य लोगों की आशाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटी है. उन्होंने कहा कि पहले योजनाओं का एलान भर किया जाता था, न बजट आवंटित होता था और न ही काम शुरू किया जाता था, लेकिन अब सरकार काम पहले शुरू करती है.

जीएसटी में होगा सुधार

जीएसटी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि काराबोरियों को जो भी समस्याएं आई थीं उन्हें काउंसिल ने दूर किया है. बाकी और भी जो समस्याएं हैं उन्हें राज्यों के विरोध के चलते नहीं दूर किया जा सका. पीएम ने कहा कि 9-10 तारीख को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में बची हुई समस्याओं का भी हल निकाल लिया जाएगा. पीएम ने कहा कि यह सरकार देश की भलाई के लिए अच्छा से अच्छा निर्णय लेने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

अब बेनामी संपत्ति की बारी

बेनामी संपत्ति के बहाने पीएम मोदी ने कहा कि हमें बीमारियां पुरानी सरकार से मिली है. उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति पर संसद से कानून पास होने के बावजूद अपने फायदे के लिए पिछली सरकार ने 30 साल तक कानून को लागू नहीं होने दिया. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही यह कानून और कड़ा कर लागू किया अब विरोधियों को परेशानी हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश का लूटा हुआ माल वापस आना चाहिए.

कालेधन पर कसा शिकंजा

टेरर फंडिंग का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अगर कालेधन पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जाता को आतंकियों की मदद करने वाले दिल्ली की जेल में नहीं पड़े होते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए पैसे से भारतीय सेना के जवानों को पत्थर मारे जाते थे, ये सारा खेल अब बंद हो गया है. कांग्रेस को अब इससे परेशानी है और अब कांग्रेस पार्टी 8 नवंबर को कालाधन दिवस मनाने जा रही है, लेकिन देश ने कालाधन विरोधी दिवस मनानी की तैयारी कर ली है. चुनावी अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9 नवंबर को कमल के निशान पर बटन दबाएं ताकि बेईमानों से देश को आजादी मिल सके और मुझे दिल्ली से हिमाचल की सेवा का अवसर मिल सके.

Advertisement

9 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. यहां कुल 68 सीटों पर मतदान किया जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला रहता है. दोनों पार्टियों ने अपने सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है तो कांग्रेस ने एक बार फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement