scorecardresearch
 

हिमाचल विधानसभा चुनाव: दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

हिमाचल विधानसभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभी तक भी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है. वहीं, जिन उम्मीदवारों को टिकट मिलने के संकेत मिले हैं, उन्होंने अपने समर्थकों को जुटाना और चुनावी रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हिमाचल विधानसभा चुनावों के नामांकन के दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभी तक भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. वहीं, जिन उम्मीदवारों को टिकट मिलने के संकेत मिले हैं, उन्होंने अपने समर्थकों को जुटाना और चुनावी रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. वर्तमान में भाजपा विधायक मोहिंदर सिंह और विजय अग्निहोत्री ने अपना नामांकन क्रमश: मंडी के धर्मपुर और हमीरपुर जिले के नदुआ से किया है.

कब से कब तक होगा नामंकन दाखिल

नामांकन दायर करने की अंतिम तारिख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर है. दस्तावेजों की जांच 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर है. चुनाव 9 नवंबर को होगा.

Advertisement

आरक्षित विधानसभा सीट?

राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों और तीन अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 49,13,888 है. पंजीकरण के लंबित मामलों के सुलझने के बाद इस संख्या में इजाफा हो सकता है.

पहली बार होगा वीवीपीएटी का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग सभी 7,521 मतदान बूथों पर किया जाएगा. राजपूत ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन का उपयोग हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है.

Advertisement
Advertisement