scorecardresearch
 

हिमाचल के लिए BJP ने जारी किया संकल्पपत्र, ये हैं चुनावी वादे

हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने आज हिमाचल के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिमाचल के लिए विजन डॉक्युमेंट जारी किया. अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा ने माफिया और भ्रष्टाचार को दूर कर राज्य में सुशासन लाने का वादा किया है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने आज हिमाचल के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिमाचल के लिए विजन डॉक्युमेंट जारी किया. अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा ने माफिया और भ्रष्टाचार को दूर कर राज्य में सुशासन लाने का वादा किया है.

वीरभद्र सिंह सरकार पर निशाना

जेटली ने कहा कि कुछ चीजें जो विजन डॉक्युमेंट में छूट गई हैं, वे हमारे राष्ट्रीय विजन डॉक्युमेंट में हैं. इससे पहले अरुण जेटली ने वीरभद्र सिंह की सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कहा कि यहां पूरा कार्यकाल के दौरान लीडरशिप में ही असुरक्षा बनी रही. खुद को बचाने के लिए सभी को परेशान करना कांग्रेस का मकसद रहा है. सरकार शब्द का महत्व होता है. वो मजाक का केंद्र नहीं हो सकता.  जेटली ने कहा कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य है. इसलिये स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार का केंद्र भी है. भाजपा इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया है.

Advertisement

सरकार हमारी बनेगी, 10 साल करेंगे काम

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी. हमें 10 साल का काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शायद ही कभी हिमाचल को केंद्र से इतनी मदद मिली हो. हिमाचल को नेशनल स्तर के कई संस्थान मिले हैं. केंद्र ने कभी भेदभाव नहीं किया. यह नहीं देखा कि राज्य में किसकी सरकार है.

सीएम के चेहरे पर कमेटी लेगी निर्णय

सीएम के चहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. जल्द ही कमेटी निर्णय लेगी.

ये हैं चुनावी वादे

हेलि एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी

शिक्षा की गुणवत्ता में करेंगे सुधार, युवाओं के पूरे होंगे सपने

लैपटॉप औऱ टैबलेट छात्रों के लिए, एक जीबी डाटा फ्री

किसानों और बागवानों की उन्नति को मिले आकार

बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना

पर्यटन बने विकास का आधार

नए पर्यटन स्थल होंगे विकसित

नए गांवों में खुलेंगे होम स्टे

देवभूमि दर्शन सर्किट की स्थापना

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यटन केंद्र बनाए जाएंगे

नारी की रक्षा एवं वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार

गुड़िया योजना में 24*7 महिला पुलिस की तैनाती

सशक्त स्त्री केंद्र की स्थापना

60 साल के ऊपर के लोगों को सामाजिक सुक्षा पेंशन औऱ निशुल्क चार धाम की यात्रा

हर वर्ग को मिलेगा अपना अधिकार

Advertisement

2022 तक हर गरीब को छत

बीपीएल परिवार को स्नातक तक निशुल्ख शिक्षा

न्यूनतम दिहाड़ी में होगी वृद्धि

कल से अमित शाह दौरे पर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल से मिशन हिमाचल पर जाएंगे. शाह इस दौरान 10 से अधिक सभाएं करेंगे. सोमवार को बनीखेत, चलवार और मंगलवार को टोकी और राजगढ़ में सभा करेंगे.

9 नवंबर को हिमाचल में मतदान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनावमतदान 9 नवंबर को होगा. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर थी. हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी.

Advertisement
Advertisement