scorecardresearch
 

हिमाचल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, 68 में से 41 पर आगे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतगणना जारी है. हिमाचल के चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.  सुबह 9 बजे तक 68 सीटों में से 50 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों के मुताबिक, भाजपा 38 सीटों पर जबकि कांग्रेस 23 पर आगे चल रही है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतगणना जारी है. हिमाचल की सभी 68 सीटों में 67 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और इन रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक, भाजपा 41 सीटों पर और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 3 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. इस तरह बीजेपी पूर्ण बहुमत के करीब पहुंचती नजर आ रही है.

हिमाचल के चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है.

सुजानपुर सीट पर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल पीछे चल रहे हैं. धूमल का मुकाबला कांग्रेसी नेता राजिन्द्र सिंह से है. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली ऊना सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती से आगे चल रहे हैं. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को भी मामूली बढ़त हासिल है. हिमाचल में अरकी सीट से कांग्रेस के वीरभद्र सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, मंडी सीट से बीजेपी नेता सुखराम के बेटे अनिल शर्मा आगे चल रहे हैं.

9 नवंबर को हुए मतदान में कुल 75.28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अभी कांग्रेस के पास 35, BJP के पास 28 और अन्य के पास 4 सीटें है. वहीं एक सीट अभी खाली थी.

Advertisement

हिमाचल वर्ष 1985 से वैकिल्पक रूप से कभी कांग्रेस तो कभी भारतीय जनता पार्टी को चुनता आया है. वर्ष 2012 में कांग्रेस ने 36 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 26 सीटों से संतोष करना पड़ा, वहीं छह सीटें निर्दलीय नेताओं के हाथ लगीं.

Advertisement
Advertisement