scorecardresearch
 

हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, 9 तारीख को सभी 68 सीटों पर वोटिंग

बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और दोनों पक्षों के शीर्ष नेताओं ने मुकाबले को आर-पार का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हिमाचल प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री 73 वर्षीय धूमल की कोशिश कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह को रिकॉर्ड सातवीं बार सत्ता में आने से रोकने की होगी.

Advertisement
X
9 नवंबर को राज्य में मतदान
9 नवंबर को राज्य में मतदान

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार का दौर मंगलवार शाम 5 बजे थम गया है. चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली. राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर 9 नवंबर को मतदान होना है.

बीजेपी ने राज्य में प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन प्रचार अभियान की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही संभाली हुई थी. उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र पर जोरदार पलटवार किया.

बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और दोनों पक्षों के शीर्ष नेताओं ने मुकाबले को आर-पार का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हिमाचल प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री 73 वर्षीय धूमल की कोशिश कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह को रिकॉर्ड सातवीं बार सत्ता में आने से रोकने की होगी.

Advertisement

आरोपों में घिरे वीरभद्र

राज्य में कांग्रेस के शीर्ष नेता 83 वर्षीय वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं. साथ ही राज्य कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुखू से उनके मतभेद खुलकर सामने आ गए. वीरभद्र, सुखू को पद से हटवाना चाहते थे लेकिन चुनाव से पहले यह मुमकिन नहीं हो सका. कांग्रेस के पुराने दिग्गज के सामने सत्ता विरोधी लहर से जूझने की चुनौती भी होगी.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक हिमाचल में 338 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सिर्फ 19 महिलाएं हैं. साथ ही 112 निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत भी गुरुवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

राज्य में बहुजन समाज पार्टी 42 सीटों पर, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 14 सीटों पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) तीन, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं.

राज्य का चुनावी गणित

हिमाचल में कुल 50.2 लाख मतदाताओं में से 25.68 लाख पुरुष और 24.57 लाख महिला मतदाता हैं, जो 9 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में 7,525 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, क्षेत्र के हिसाब से लाहौल एवं स्पीति सबसे बड़ा और मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है. धर्मशाला में अधिकतम 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झंडुता में सबसे कम, सिर्फ दो उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement