scorecardresearch
 

हिमाचल चुनाव : सोलन सदर सीट पर दामाद-ससुर के बीच होगा रोचक मुकाबला

धनी राम शांडिल ने अपने दामाद के खिलाफ चुनावी मैदान से हटने से इनकार कर दिया है और सोलन सीट से ही लड़ने की बात कही है. ऐसे में तय है कि सोलन सदर सीट पर मुकाबला इस बार एक ही परिवार के बीच होना है.

Advertisement
X
राजेश कश्यप बीजेपी से तो उनके ससुर धनी राम शांडिल्य कांग्रेस से उम्मीदवार हैं
राजेश कश्यप बीजेपी से तो उनके ससुर धनी राम शांडिल्य कांग्रेस से उम्मीदवार हैं

Advertisement

राजनीति में रिश्तेदारी दांव पर है. दामाद और ससुर के बीच सोलन सदर सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस के मौजूदा विधायक और मंत्री धनी राम शांडिल के खिलाफ भाजपा ने उनके दमाद राजेश कश्यप को टिकट दिया है. राजेश कश्यप आईजीएमसी से नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं, वहीं धनी राम शांडिल सोलन से विधायक हैं और मौजूदा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं.

धनी राम शांडिल ने अपने दामाद के खिलाफ चुनावी मैदान से हटने से इनकार कर दिया है और सोलन सीट से ही लड़ने की बात कही है. भाजपा उम्मीदवार राजेश कश्यप सांसद विरेंद्र कश्यप से सगे भाई भी हैं. ऐसे में तय है कि सोलन सदर सीट पर मुकाबला इस बार एक ही परिवार के बीच होना है. दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में रिश्तेदारी की वजह से मतदाताओं का बंटना भी लाजिमी है. साथ ही इस बात पर भी बहस शुरू हो गई है कि क्या दमाद ससुर के खिलाफ मंच पर बोल पाएगा और बोलेगा तो उसके सुर कैसे होंगे.

Advertisement

भाषा का संयम और मर्यादा में रहकर चुनाव जीतना राजनीति में नए-नए आए राजेश कश्यप के लिए बड़ी चुनौती होगी. पिछले पांच साल से सोलन में कांग्रेस सत्ता में रही है. ऐसे में सोलन में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनी राम शांडिल जवाबदेह होंगे. मतलब सवालों का रुख अधिकतर धनी राम शांडिल की ओर ही होगा और उन्हें सत्ताविरोधी लहर का भी सामना करना होगा.

दूसरी ओर सोलन में अधूरे रह गए विकास कार्यों को लेकर अपने ससुर से कड़े सवाल पूछने के लिए राजेश कश्यप को अपना दिल मजबूत करना होगा. सबसे दिलचस्प यह देखना होगी कि उनके रिश्तेदार किसके लिए वोट मांगने निकलते हैं.

सोलनवासी इस रोचक मुकाबले के रोमांच को अभी से महसूस कर रहे हैं. उनके लिए सोलन का यह चुनाव एक अलग इतिहास लिखने वाला है. कर्नल धनी राम शांडिल ने कांग्रेस के टिकट पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि राजेश कश्यप 23 अक्टूबर को अपना नामाकंन दाखिल करेंगे.

Advertisement
Advertisement