हिमाचल में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. भाजपा लगातार कांग्रेस से आगे बनी हुई है. हालांकि भाजपा को यहां एक बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल हार गए हैं. उनके मतों की फिर से गिनती की जा रही है. उधर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हार की जिम्मेदारी ले ली है. सीएम वीरभद्र सिहं के बेटे विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. कई सीटों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. हालांकि अभी भी कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. राज्य की 68 सीटों में से 44 पर बीजेपी, 21 पर कांग्रेस और 3 पर अन्य या तो जीत चुके हैं या बढ़त बनाए हुए हैं.
मतगणना और नतीजों के सटीक और सबसे तेज अपडेट के लिए बने रहिए Aajtak.in के साथ.
LIVE UPDATE :-
- LIVE UPDATE 10:37 IST : दोबारा गिनती में प्रेम कुमार धूमल 1919 मतों से हार गए.
- LIVE UPDATE 08:58 IST : प्रेम कुमार धूमल को मिले मतों की फिर से गिनती की जा रही है
- LIVE UPDATE 06:00 IST : राज्य की कुल 68 सीटों में से 44 सीटों के नतीजे आ गए, 24 सीटों पर गिनती जारी
- LIVE UPDATE 05:33 IST : बीजेपी 21, कांग्रेस 07 और अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है
- LIVE UPDATE 05:30 IST : बीजेपी ने 23, कांग्रेस ने 14, सीपीआई 1 और अन्य ने 1 सीट पर जीत दर्ज कर ली है
- LIVE UPDATE 05:00 IST : विक्रमादित्य सिंह बोले- पिता के सातवीं बार सीएम न बनने का दुख, हार के कारणों की समीक्षा करेंगे
- LIVE UPDATE 04:38 IST : रुझान में बीजेपी 44, कांग्रेस 21 और अन्य 3 सीटों पर आगे
- LIVE UPDATE 04:26 IST : हार पर बोले प्रेम कुमार धूमल- जीत और हार जीवन का हिस्सा
- LIVE UPDATE 04:25 IST : हार पर बोले प्रेम कुमार धूमल- व्यक्तिगत जीत से ज्यादा बड़ी पार्टी की जीत
- LIVE UPDATE 04:15 IST : भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल हारे
- LIVE UPDATE 04:02 IST : CM वीरभद्र सिंह ने बीजेपी से हार स्वीकारी, बेटे विक्रमादित्य को जीत पर दी बधाई
- LIVE UPDATE 03:51 IST : डलहौजी सीट कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने जीती
- LIVE UPDATE 03:47 IST : शिमला ग्रामीण सीट पर वीरभद्र सिंह के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज की
- LIVE UPDATE 03:36 IST : हरोली विधानसभा से कांग्रेस दिग्गज मुकेश अग्निहोत्री 7377 मतों से विजयी
- LIVE UPDATE 03:34 IST : रामपुर बुशहर से कांग्रेस प्रत्याशी नन्द लाल 4037 मतों से जीते.
- LIVE UPDATE 03:03 IST : वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण सीट से जीत गए हैं.
- LIVE UPDATE 03:03 IST : भाजपा 44 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को फिलहाल 20 सीटों पर बढ़त हासिल है.
- LIVE UPDATE 03:00 IST : दून में कांग्रेस के रामकुमार को जीत मिली.
- LIVE UPDATE 02:57 IST : चूराह से भाजपा के हंस राज जीते
- LIVE UPDATE 02:55 IST : जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस के रोहित ठाकुर जीते.
- LIVE UPDATE 02:50 IST : श्री रेणुका जी से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार जीते
- LIVE UPDATE 02:46 IST : धर्मशाला से बीजेपी के किशन कपूर जीते, कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा को 2997 वोट से हराया
- LIVE UPDATE 02:40 IST : EC के अनुसार, भाजपा 44 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 20 सीटों पर आगे
- LIVE UPDATE 02:28 IST : EC के अनुसार, भाजपा 43 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 21 सीटों पर आगे
- LIVE UPDATE 02:28 IST : भाजपा 40 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 02:23 IST : थियोग सीट से सीपीएम उम्मीदवार राकेश सिंघा जीते, बीजेपी उम्मीदवार को 1983 वोट से हराया
- LIVE UPDATE 02:15 IST : एक सीट पर सीपीएम उम्मीदवार की जीत
- LIVE UPDATE 01:55 IST : भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार धूमल फिलहाल 2933 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 01:55 IST : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गई.''
- LIVE UPDATE 01:50 IST : भाजपा 41 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 01:46 IST : आनी से भाजपा के किशोरी लाल जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के पारस राम को 5,983 वोटों से हराया.
- LIVE UPDATE 01:44 IST : अर्की सीट पर वीरभद्र 28641 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. भाजपा के रतन सिंह पाल फिलहाल 23645 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
- LIVE UPDATE 01:34 IST : भाजपा 42 सीटों पर आगे. कांग्रेस 22 पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 01:23 IST : भाजपा 44 सीटों पर आगे आई. कांग्रेस 20 पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 01:16 IST : भाजपा 43, कांग्रेस 21 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 01:06 IST : धूमल लगातार पीछे बने हुए हैं. फिलहाल वह 3100 वोटों से पीछे हैं.
- LIVE UPDATE 01:02 IST : धूमल 2766 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 01:01 IST :वीरभद्र सिंह 3611 वोट से आगे.
- LIVE UPDATE 12:52 IST : भाजपा 42 सीटों पर आगे. कांग्रेस को 22 पर बढ़त.
- LIVE UPDATE 12:50 IST : भाजपा नेता स्मृति इरानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विकास जीता है.
- LIVE UPDATE 12:44 IST : भाजपा फिलहाल 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस की 23 सीटों पर बढ़त जारी है. अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.
- LIVE UPDATE 12:34 IST : धूमल 2840 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 12:30 IST : आनी में भाजपा के किशोरी लाल ने कांग्रेस के पारस राम को हरा दिया है. उन्होंने 5,983 वोटों से शिकस्त दी.
- LIVE UPDATE 12:29 IST : शिमला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हरीश जनारथा को भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने हरा दिया है.
- LIVE UPDATE 12:27 IST एक बार फिर भाजपा 44 पर पहुंच गई है. कांग्रेस 21 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अन्य 3 पर हैं.
- LIVE UPDATE 12:25 IST : भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरुआती रुझानों में लगातार एक से दो सीटें कम और
ज्यादा होने का सिलसिला जारी है.
- LIVE UPDATE 12:20 IST : भाजपा 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 22 और अन्य 4 पर हैं.
- LIVE UPDATE 12:14 IST : शिलाई में कांग्रेस जीती.
- LIVE UPDATE 12:11 IST : भाजपा 43 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 21 पर और अन्य 4 पर हैं.
- LIVE UPDATE 12:05 IST : सीएम वीरभद्र लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 12:03 IST : भाजपा 44 सीटों पर आगे. कांग्रेस 20 पर और अन्य 4 पर हैं.
- LIVE UPDATE 12:00 IST : भाजपा 44 सीटों पर आगे. कांग्रेस 21 पर और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 11:54 IST : धूमल को बढ़त मिलने के बाद उनके घर पर जश्न शुरू हो गया है.
- LIVE UPDATE 11:48 IST : धूमल 4100 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 11:45 IST : रुझानों में भाजपा 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 20 पर ही है.
- LIVE UPDATE 11:42 IST : रुझानों में भाजपा 44 सीटों पर आगे बनी हुई है. कांग्रेस 20 पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 11:28 IST : रुझानों में भाजपा 45 सीटों पर आगे. कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 4 पर हैं.
- LIVE UPDATE 11:27 IST : अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा के विजय ज्योति को 9,397 वोटों से हराया.
- LIVE UPDATE 11:24 IST : कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह कसुमपति सीट से जीते
- LIVE UPDATE 11:23 IST : कांगड़ा के ज्वालाजी में भाजपा के रमेश धवाला बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 11:18 IST : प्रदेश में भाजपा दफ्तरों में जश्न हुआ शुरू.
- LIVE UPDATE 11:17 IST : कांग्रेस को कसुमपति पर जीत हासिल हुई है.
- LIVE UPDATE 11:17 IST : भाजपा बल्ह, जयसिंहपुर और आनी में भाजपा को जीत मिली है.
- LIVE UPDATE 11:14 IST : 3 सीटों पर भाजपा को मिली जीत. एक पर कांग्रेस
- LIVE UPDATE 11:14 IST : धूमल 758 वोटों से आगे निकले.
- LIVE UPDATE 11:11 IST : भाजपा 44 सीटों पर आगे. कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 11:08 IST : पहला नतीजा आया. चुनाव आयोग के मुताबिक पहली जीत कांग्रेस को मिली है.
- LIVE UPDATE 11:05 IST : 04 सीटों पर अन्य पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 11:04 IST : भाजपा 42 पर और कांग्रेस की बढ़त घटी. कांग्रेस 22 सीटों पर आगे.
- LIVE UPDATE 11:00 IST : भाजपा 43 पर और कांग्रेस की बढ़त घटी. फिलहाल कांग्रेस 22 सीटों पर आगे.
- LIVE UPDATE 10:59 IST : भाजपा 42 सीटों पर आगे. कांग्रेस 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 10:55 IST : भाजपा 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 25 पर आगे दिख रही है.
- LIVE UPDATE 10:55 IST : भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 10:53 IST : पीके धूमल लगातार पीछे हैं. फिलहाल वह 1000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 10:41 IST : भाजपा 42 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 23 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त.
- LIVE UPDATE 10:35 IST : भाजपा 42 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 22 और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त.
- LIVE UPDATE 10:31 IST : भाजपा फिलहाल 41 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 22 पर आ गई है.
- LIVE UPDATE 10:31 IST : बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल 2700 वोटों से पीछे
- LIVE UPDATE 10:30 IST : वीरभद्र सिंह अर्की सीट से करीब 1000 मतों से आगे
- LIVE UPDATE 10:27 IST : भाजपा 40 सीटों पर आगे. कांग्रेस 22 पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 10:19 IST : कांग्रेस फिर 23 पर आई. भाजपा 39 सीटों पर आगे.
- LIVE UPDATE 10:17 IST : कांग्रेस 24 पर आगे. अन्य 5 पर.
- LIVE UPDATE 10:07 IST : भाजपा 38 सीटों पर आगे. कांग्रेस 23 पर बढ़त बनाए हुए है.
- LIVE UPDATE 10:07 IST : कांग्रेस 22 सीटों पर आगे. भाजपा 39 पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 10:06 IST : अन्य 6 सीटों पर आगे हैं.
- LIVE UPDATE 10:04 IST : कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 10:03 IST : अन्य 5 सीट पर आगे.
- LIVE UPDATE 10:01 IST : भाजपा 40 सीटों पर आगे. कांग्रेस फिलहाल 22 पर आगे चल रही है. अन्य 4 सीटों पर आगे है.
- LIVE UPDATE 10:00 IST : वीरभद्र सिंह 622 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 9:57 IST : सुजानपुर में धूमल राजेंद्र राणा से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 9:46 IST : बीजेपी नेता सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से आगे
- LIVE UPDATE 9:42 IST : भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल 540 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 9:41 IST : अर्की में सीएम वीरभद्र सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 9:39 IST : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 9:36 IST : झंडुता में कांग्रेस के बीरू राम किशोर आगे.
- LIVE UPDATE 9:30 IST : भाजपा 34 सीटों पर आगे निकलती दिख रही है. कांग्रेस फिलहाल 20 पर ही अटकी है.
- LIVE UPDATE 9:29 IST : शिमला जिले के कसुमपटी में कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 9:27 IST : किन्नौर में जगत सिंह नेगी बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 9:24 IST : ऊना के गगरेट में भाजपा के राजेश ठाकुर आगे निकलते दिख रहे हैं.- LIVE UPDATE 9:23 IST : शिमला ग्रामीण सीट पर विक्रमादित्य बढ़त बनाए हुए हैं.
- LIVE UPDATE 9:20 IST :भाजपा 29 सीटों पर आगे. कांग्रेस 20 पर बढ़त बनाए है.
- LIVE UPDATE 9:10 IST : ऊना सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 9:10 IST : अन्य फिलहाल एक सीट पर आगे हैं.
- LIVE UPDATE 9:09 IST : भाजपा 25 पर आगे. कांग्रेस फिलहाल 18 पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 9:08 IST : मनाली में भाजपा आगे है.
- LIVE UPDATE 9:04 IST : धूमल 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- LIVE UPDATE 9:03 IST :68 सीटों में से 34 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
- LIVE UPDATE 8:58 IST : भाजपा 21 सीटों पर आगे. कांग्रेस 11 पर आगे चल रही है.
- LIVE UPDATE 8:54 IST : कांग्रेस 10 पर आगे है. भाजपा 18 सीटों पर आगे निकलती दिख रही है.
- LIVE UPDATE 8:51 IST : भाजपा 16 पर आगे. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
- हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी और कड़कड़ाती ठंड के बीच आम आदमी से लेकर खास की नजर मतगणना पर टिकी हुई है. - हमेशा की तरह हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. यह टक्कर रिजल्ट के दौरान भी दिखेगी.
- इस दौरान कारसोग, दारंग, मंडी, सुजानपुर,शिमला (रूरल), अर्की जैसी कुछ खास सीटों पर नजर रहेगी.
- हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद आए एक्जिट पोल सर्वे के आधार पर माना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विजयी रथ इन राज्यों में भी नहीं थमेगा.
- सर्वे दोनों ही राज्यों में भाजपा को बड़ी जीत दिलाता दिख रहा है और पार्टी गुजरात में 22 साल से सत्ता पर काबिज रहेगी तो हिमाचल में 5 साल बाद सत्ता में लौट रही है.
- इसमें ऊना, कारसोग, दारंग, मंडी, सुजानपुर,शिमला (रूरल), अर्की सीट शामिल है.- ऊना हिमाचल प्रदेश की 44 नंबर की विधानसभा है. ऊना वैसे तो हिमाचल का जिला है मगर लोकसभा में हमीरपुर सीट के अंदर आता है. इस सीट पर मुकाबला सतपाल बनाम सतपाल ही है.
- ऊना को शुरू से ही बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. बीजेपी ने जहां 2012 में 26835 वोट पाकर जीत की हैट्रिक लगाने वाले सतपाल सिंह सत्ती पर दांव लगाया, वहीं, कांग्रेस ने उनके हमनाम सतपाल सिंह रायजादा को टिकट दिया.
- हिमाचल प्रदेश की कारसोग जिले की रिजर्व सीट है. यहां से कांग्रेसी दलित नेता मनसा राम मैदान में हैं. इस सीट से मनसा राम का यह 11 वां चुनाव है. उनके मुकाबले इस सीट पर बीजेपी के हीरा लाल मैदान में हैं. कारसोग सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.करसोग में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है.
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा की वीआईपी सीट दारंग पर कांग्रेस नेता और मंत्री कौल सिंह ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के जवाहर ठाकुर से है. दारंग सीट कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. कौल सिंह ने इस सीट पर 1977 के बाद हुए सभी 9 चुनावों में अपनी किस्तम आजमाई है और कुल 8 बार यहां जीत दर्ज की है.
- आजतक के एग्जिट पोल में हिमाचल में इस बार बीजेपी को 47 से 55 जबकि कांग्रेस को 13-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान है.
- इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया. यहां सैंपल साइज 14222 था, जबकि सर्वे करने वाले 23 थे.
- पिछली बार हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थीं. यहां बीजेपी की हार हुई थी. बीजेपी को सिर्फ 26 सीटें ही मिली थीं. बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल की अगुवाई में चुनाव लड़ा था. यहां से वीरभद्र सिंह छह बार मुख्यमंत्री रहे हैं.- मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. अधिकारी के मुताबिक मीडिया कक्ष और जनसंचार कक्ष भी बनाए गए हैं.
- राजपूत ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर आठ से दस फुट ऊंचे बैरिकेड लगाए गए हैं और मतगणना कर्मियों एवं एजेंट के प्रवेश के लिए अलग से जगह छोड़ी गई है. मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
- हिमाचल में हर चुनाव के बाद सरकार बदलने की परंपरा सी बन गई है. वैसे भी एग्जिट पोल के परिणामों से बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में एक साथ सभी 68 सीटों पर 9 नवंबर को में 75.28 फीसदी मतदान हुआ था.
बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी दोनों जीत के दावे कर रही हैं. कांग्रेस ने जहां एक तरफ बीजेपी की जीत वाले एग्जिट पोल के नतीजों को नकार दिया, वहीं भगवा दल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखा.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों के मूड को भली तरह भांप सकते हैं और वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल से उलट होंगे. वीरभद्र सिंह की मानें बीजेपी द्वारा किए गये बड़े-बड़े दावे गलत साबित होंगे.
दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखें और उन्होंने कहा कि नतीजे एग्जिट पोल के अनुरूप ही होंगे. उन्होंने कहा, 'वास्तव में, बीजेपी एग्जिट पोल में बताई जा रही सीटों से अधिक सीटें हासिल करेगी.' प्रेम कुमार धूमल BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
क्या कहता है समीकरण?
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 36, बीजेपी को 26 तो अन्य को 6 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 2007 की तुलना में 2012 के विधानसभा चुनाव में 13 सीटों का फायदा हुआ था, वहीं बीजेपी को 2007 की तुलना में 2012 में 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था.
कुल 337 प्रत्याशी मैदान में
इस बार हिमाचल में 68 सीटों के लिए कुल 337 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें भी पुरुष प्रत्याशी 138 जबकि महिला प्रत्याशी सिर्फ 19 थीं.इस बार सीधा मुकाबला मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के बीच है. प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 60 से अधिक सीटें जीतने जा रही हैं.