हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभाओं सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. आज से सभी उम्मीदवारों की किस्मत एक मतदान पेटी में होगी. दोनों पार्टियों की ओर से कई उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में पहली बार वोटिंग के लिए VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुकाबला सीधा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने एक मामले में बीजेपी को मात दे दी है.
हाल ही में आई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राज्य के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कांग्रेस के कैंडिडेट बाजी मारते नजर आ रहे हैं.
विधानसभा की 68 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए उतरे 338 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया है. एडीआर के मुताबिक, इनमें से 158 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी कुल उम्मीदवारों में से 47 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग की लाइव कवरेज यहां पढ़ें...
कांग्रेस में ज्यादा करोड़पति कैंडिडेट
पार्टी के हिसाब से बात की जाए तो कांग्रेस में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. कांग्रेस के कुल 68 प्रत्याशियों में से 59 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी कुल उम्मीदवारों के 87 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की बात की जाए तो इसके 47 प्रत्याशी करोड़पति हैं. यानी कुल उम्मीदवारों के 69 फीसदी करोड़पति हैं. बहुजन समाज पार्टी ने अपने 42 कैंडिडेट उतारे हैं, इनमें से 6 की संपत्ति करोड़ों में है. वहीं सीपीएम ने कुल 14 उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 3 करोड़पति हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे नहीं
अगर निर्दलीय उम्मीदवारों पर नजर डाली जाए तो वह भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. इस बार हिमाचल में कुल 112 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें से 36 की प्रॉपर्टी एक करोड़ या उससे ज्यादा है.
क्या है हिमाचल का समीकरण
कुल सीटें - 68
प्रत्याशी - 337
पुरुष प्रत्याशी - 138
महिला प्रत्याशी - 19
कुल मतदाता - 50,25,941
पुरुष मतदाता -25,68,761
महिला मतदाता - 24,57,166
ट्रांसजेंडर मतदाता - 14