हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में पोलिंग की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. लिहाजा, चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद राज्य में सबसे अहम सवाल है कि हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार और किसका होगा राजतिलक? कौन बनेगा राज्य का नया मुख्यमंत्री?
इंडिया टुडे के सर्वे में सबसे पहला अहम सवाल यह था कि आप किसे राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसकेजवाब में सबसे अधिक लोगों ने कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह को पसंद किया. वीरभद्र को 31 फीसदी लोगों ने पसंद किया. इसके जवाब में बीजेपी नेता जेपी नड्डा को 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया और वह मुख्यमंत्री बनने की कतार में दूसरे नंबर पर हैं.
इंडिया टुडे सर्वे में मुख्यमंत्री की कतार में तीसरे नंबर पर बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल रहे. धूमल को सर्वे में 16 फीसदी लोगों ने पसंद किया. इसके अलावा राज्य से दो अन्य कद्दावर नेता शांता कुमार और अनुराग ठाकुर को 9 फीसदी लोगों की पसंद के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. आखिरी पायदान पर सतपाल सिंह साति रहे जिन्हें 2 फीसदी लोगों ने पसंद किया.
इसे भी पढ़ें: इंडिया टुडे ओपिनियन पोल: जानें कौन बनेगा गुजरात का मुख्यमंत्री?
क्यों अहम है वीरभद्र की दावेदारी?
इंडिया टुडे सर्वे के मुताबिक 28 फीसदी लोगों का मानना है कि वीरभद्र सिंह ने राज्य के विकास में अहम योगदान किया है. सर्वे किए गए कुल लोगों में 8 फीसदी का मानना है कि वीरभद्र सिंह की बतौर मुख्यमंत्री शानदार पारी रही है. हालांकि 3 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने राज्य में विकास के लिए कोई योगदान नहीं दिया है.
राज्य में चुनाव प्रक्रिया से ठीक पहले जनता के कई सवालों का जवाब लेने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया द्वारा राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक सघन ओपिनियन पोल कराया गया. इस ओपिनियन पोल का नतीजा आपके सामने है.
इंडिया टुडे का यह सर्वे हिमाचल प्रदेश की 67 विधानसभा सीटों पर कराया गया जिसमें 6,936 लोगों ने हिस्सा लिया. राज्य में यह सर्वे 25 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक कराया गया. इस सर्वे के सबसे पहले भाग में पूछा गया कि हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के तौर पर किस नेता को देखते हैं?