हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला और गडकरी ने कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में कहा कि गांधी परिवार ने सिर्फ कांग्रेस पार्टी और अपने नजदीकी लोगों की गरीबी मिटाई. जबकि देश गरीब का गरीब रह गया. लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के लिए, गरीबों के लिए, नौजवानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक से चलने वाली बसें चलाएंगे ताकि किराया आधा हो जाएगा और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रेलवे से जोड़ा जाएगा. सड़कों का और विकास किया जाएगा, एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. केबल कार से पहाड़ों को जोड़ा जाएगा ताकि यहां पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स आएं और हिमाचल का विकास तेजी से और आगे बढ़ सके.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि कांग्रेस की नीति हमेशा करप्शन को बढ़ावा देने की रही है जबकि मोदी सरकार ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
गडकरी का यह भी कहना था कि केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होनी चाहिए. एक ही पार्टी की सरकार होनी चाहिए ताकि मिलजुलकर के काम कर सकें और विकास कार्यों में कोई अड़चन ना आ सके.