scorecardresearch
 

पंचायत 'आजतक' में बोले शिंदे- कश्मीर पर गलती सुधार ली है मोदी सरकार ने

शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार को कश्मीर मुद्दे पर सभी से बातचीत करना चाहिए. शिंदे ने बताया कि पहले मोदी सरकार की कश्मीर नीति अच्छी नहीं थी लेकिन अब उनकी सरकार इसमें सुधार कर सही दिशा में बैठा रही है.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे ने बताया कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार
सुशील कुमार शिंदे ने बताया कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार

Advertisement

पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के दूसरे अहम सत्र 'कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार' में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने शिरकत की. इस सत्र में चर्चा के दौरान शिंदे ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने बिना इमरजेंसी लगाए वो हालात पैदा कर दिए हैं जो इमरजेंसी के दौर में थे. शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार देश में बिना सोचे-समझे फैसले लेती है जिसके कारण पूरे देश को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिंदे के मुताबिक जिस तरह बिना किसी से राय-मशवरा लिए देश में नोटबंदी लागू करने का फैसला लिया गया उससे किसान, आम आदमी और कारोबारी को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

इस सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. इस सत्र में सुशील कुमार शिंदे ने देश और राज्य की जनता को बताया कि किस तरह आगामी चुनावों में कांग्रेस एक बार फिर राज्य में चुनाव जीतने में सफल होगी. शिंदे ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी से भी बड़ी आत्मीयता से मिलते हैं लेकिन उनका कामकाज ठीक दिशा में नहीं है. हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर शिंदे ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा था कि बीजेपी और आरएसएस सावरकर को नहीं पहचान पाई. शिंदे के मुताबिक बीजेपी समाज को बांटकर सत्ता में बने रहना चाहती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पंचायत आजतक: हिमाचल चुनाव में लड़ाई बीजेपी बनाम वीरभद्र

कांग्रेस के 60 साल के जवाब में अभी तक मोदी सरकार ने क्या किया?

शिंदे ने कहा कि राज्य में वीरभद्र सिंह की सरकार ने पांच साल में वह काम कर दिखाया जिसे पूरा करने के लिए सामान्य मुख्यमंत्री को 10 साल का समय लगेगा. शिंदे ने कहा कि देश में जब भी बीजेपी सरकार बनती है वह बदला लेने की राजनीति करती है. बदले की भावना से की जाने वाली राजनीति नहीं होनी चाहिए. शिंदे ने कहा कि मोदी जी सवाल पूछते हैं कि 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया. इस सवाल का जवाब वह क्यों जानना चाहते हैं. क्या पूरे देश में बिजली, सड़क, फैक्ट्री, अस्पताल इत्यादि चीजें मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बनी हैं? क्या महज 5 साल की मोदी सरकार में ही देश में अपना पहला कदम उठाया है.

कश्मीर पर मोदी सरकार ने किया सुधार

शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार को कश्मीर मुद्दे पर सभी से बातचीत करना चाहिए. शिंदे ने बताया कि पहले मोदी सरकार की कश्मीर नीति अच्छी नहीं थी लेकिन अब उनकी सरकार इसमें सुधार कर सही दिशा में बैठा रही है.

गांधी परिवार देश की पहली पसंद

Advertisement

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में पलायन पर शिंदे ने कहा कि हमें पॉवर की राजनीति नहीं करनी चाहिए. शिंदे ने कहा कि गांधी परिवार इस देश की भावनाओं से जुड़ा है. शिंदे के मुताबिक पूरा देश गांधी परिवार का नेतृत्व चाहता है. हालांकि इसपर पुण्य प्रसून ने कहा कि क्या देश की जगह कांग्रेस कहना उचित नहीं है? शिंदे ने कहा कि यह पूरा देश ही है क्योंकि जो आज गांधी परिवार का विरोध कर रहे हैं वह पहले कांग्रेस में ही थे और अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह परिवार पर निशाना साधते हैं.

मोदी सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं का श्रेय लिया

क्या राज्य में मुख्यमंत्री वीरभद्र नया रोजगार पैदा करने में विफल हो गए हैं? वहीं पुण्य प्रसून ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह बेरोजगारों को भत्ता देंगे. लेकिन इस दिशा में राज्य सरकार की क्या उपलब्धि है. शिंदे ने कहा कि भत्ते की स्कीम के अलावा राज्य सरकार को नए रोजगार पैदा करने के लिए मेहनत करनी होगी. वहीं केन्द्र सरकार द्वारा स्किल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए शिंदे ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट मनमोहन सरकार की देन है. इस स्कीम के लोगों में स्किल डेवलप करने की दिशा में बड़ा काम किया गया है.

Advertisement

वीरभद्र के मुकाबले धूमल कहीं नहीं

वीरभद्र हिमाचल में राजा रहे हैं और 6 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. लिहाजा वीरभद्र को जनता की नब्स पर पकड़ है. वहीं बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बने धूमल को अभी बहुत सीखने की जरूरत है. वहीं विरासत पर बोलते हुए वीरभद्र ने कहा कि जिसमें क्षमता है उसे राजनीति में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. शिंदे ने कहा कि उनके बेटी एक एनजीओ में काम करते हुए जमीन से जुड़ी रही इसलिए वह राजनीति में अच्छा कर रही हैं. शिंदे ने कहा कि राजनीति में विरासत का उदाहरण दुनियाभर में मिलता है. अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि ऐसा दुनिया के कई कोनों में देखने को मिलता है.

Advertisement
Advertisement