पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के अहम सत्र युवा सोच में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में बदलाव हो रहा है. एक बार संगठन का चुनाव पूरा हो जाए तो पार्टी में और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पायलट के मुताबिक इस साल के अंत तक पार्टी में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि पार्टी में अपनी भूमिका पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी पद की कोई लालसा नहीं है और वह पूरी तरहसे जमीन से जुड़े हैं जिससे पार्टी को लगातार फायदा मिलता रहे.