scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, सभी 68 कैंडिडेट हुए पूरे

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने सिराज विधानसभा सीट पर एडवोकेट गीतानंद ठाकुर को टिकट दिया गया था. पहली लिस्ट में 4 कैंडिडेट का नाम था.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (File Photo)
अरविंद केजरीवाल (File Photo)

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. एक के बाद एक पार्टियां प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इसके साथ ही अब हिमाचल चुनाव के लिए AAP के सभी प्रत्याशियों का नाम सामने आ चुका है.

Advertisement

लिस्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने भटियात से नरेश कुमार उर्फ कुकू ठाकुर को टिकट दिया है. बैजनाथ से प्रमोद चांद, दरंग से सुनिता ठाकुर, सरकाघाट से धामेश्वर राम, चिंतपूर्णी से राम पॉल, गगरेट से मनोहर डडवाल, पच्छाद से अंकुश चौहान, चौपाल से उदय सिंगठा, ठियोग से प्रो. अतर सिंह चंदेल, कसुम्पटी से डॉ. राजेश चन्ना को टिकट दिया है.

अमेरिका

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने सिराज विधानसभा सीट पर एडवोकेट गीतानंद ठाकुर को टिकट दिया है. सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने 20 सितंबर को चार प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करने लगी हैं.

Advertisement
Advertisement