scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CM जयराम की सीट पर चेतराम ठाकुर को टिकट

हिमाचल प्रदेश में चुनावी जंग और तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बार हिमाचल प्रदेश में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी ने चुनाव को रोचक बना दिया है. इस बीच कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है. चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं.

Advertisement

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है.

पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कुल्लू से सुंदर ठाकुर को टिकट मिला है. मंडी से चंपा ठाकुर को टिकट दिया गया है. मुकेश अग्निहोत्री को हरोली, आशा कुमारी को डलहौजी तो वहीं सुखविंदर सुखू को नादौन से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है.

हिमाचल में कांग्रेस की पहली लिस्ट में मौजूदा 20 विधायकों में से 19 को टिकट दिया गया है. किन्नौर से विधायक जगत नेगी का पहली लिस्ट में नाम नहीं है, सात पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया गया है.

Advertisement

सीएम 19 को करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल करेंगे. सीएम के नामांकन कार्यक्रम में मंडी से 20 हजार लोग जाएंगे. जयराम ठाकुर 9:30 बजे कुथाह मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम 2:30 बजे थुनाग एसडीएम कार्यालय में अपना नामाकंन दाखिल करेंगे.

अमेरिका

अमेरिका

बीजेपी में टिकट के लिए घमासन

हिमाचल प्रदेश में टिकट बंटवारे पर मंथन के लिए सोमवार सुबह दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग 10 घंटे तक चली थी, लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग सकी. बैठक के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन-किन सीटों पर सहमति बन गई और कहां अभी भी पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों पर मुहर न लगने की वजह से पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग टाल दी गई थी, जो अब मंगलवार को होगी. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी.

पार्टी ने कराया आंतरिक सर्वे

इस बार लड़ाई कड़ी होती देख भाजपा ने भी चुनाव से पहले आंतरिक सर्वे कराया है. विधानसभा चुनाव में भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए नेतृत्व ने ठोस रणनीति भी बनाई हुई है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में उम्मीदवार तय करने के लिए आंतरिक मतदान कराया है. पार्टी ने चारों संसदीय क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों से उनकी तीन-तीन पसंद मांगी हैं.

Advertisement
Advertisement