हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सिराज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम ने एसडीएम थुनाग, मंडी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है. छठी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे जयराम ठाकुर ने नामांकन दाखिल करने से पहले मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन किए. साथ ही मंडी में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
'हमने किया ज्यादा काम'
जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि बीजेपी राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कुथाह में लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने कई विकास कार्यों को पूरा करने में सफलता हासिल की है. जयराम ठाकुर ने कहा, 'पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मैं फिर से आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं.' उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि किसी को अधिक काम नहीं करना चाहिए, लेकिन हमने किया. हमने सड़कों का एक नेटवर्क रखा है जिसका श्रेय आपको (लोगों) को जाता है. क्योंकि यह आपका आशीर्वाद था.
ठाकुर ने भरी चुनावी हुंकार
अपना नामाकंन दाखिल करने से पहले जयराम ठाकुर ने जंजैहली के कुथाह मैदान में जनसभा को संबोधित किया और चुनावी हुंकार भरी. जनसभा में भारी तादात में लोग पहुंचे. वहीं जयराम ठाकुर ने मंच से पांच सालों के कामों का जिक्र किया और कहा कि अवसर मिलता रहेगा तो पाई-पाई चुकाता रहूंगा.
लिस्ट जारी होने से पहले ही कर ली थी नामांकन की प्लानिंग
जयराम ठाकुर ने लोगों से हर पांच साल बाद सरकार बदलने की परंपरा का पालन न करने की भी अपील की. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा सरकार दोहराकर परंपरा को बदलेगी. दिलचस्प बात यह है कि जयराम ठाकुर ने पार्टी द्वारा 62 पार्टी टिकटों को मंजूरी देने वाली पहली सूची की घोषणा से पहले ही अपना नामांकन दाखिल करने का फैसला किया था. ठाकुर के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कुल पुरोहित (पुजारी) से सलाह ली थी, जिन्होंने नामांकन के लिए 19 अक्टूबर का सुझाव दिया था.
2017 में सीएम बने थे जयराम ठाकुर
बताते चलें कि पार्टी के सीएम चेहरे प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद जयराम ठाकुर को 2017 में मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्हें 35,519 मत मिले जो कुल मतों का 56.27 प्रतिशत था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार चेत राम को हराया था.