scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें कौन-कौन हैं शामिल

68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है. वहीं इसके 26 दिन बाद, 8 दिसंबर को गिनती होगी. विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार देर शाम अपने स्टार कैंपेनर्स (प्रचारक) की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढा समेत कुल 20 नाम शामिल हैं. AAP की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल. जैन  हिमाचल में AAP के चुनाव प्रभारी हैं. 

Advertisement

बता दें कि 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है. वहीं इसके 26 दिन बाद, 8 दिसंबर को गिनती होगी. विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. वर्ष 2017 के चुनावों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 और कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट पर CPIM और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. 

हिमाचल में सत्ता में नहीं लौटती कोई पार्टी 

गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 44, कांग्रेस के 21, सीपीआईएम का 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. हालांकि हिमाचल का सियासी इतिहास कुछ ऐसा है कि पिछले कुछ दशकों में सत्ताधारी पार्टी फिर से सत्ता में लौटने में नाकामयाब ही रही है. फिलहाल राज्य में जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है.

Advertisement
Advertisement