scorecardresearch
 

Himachal Opinion Poll: जारी रहेगा रिवाज या बनेगा इतिहास, बीजेपी-कांग्रेस-AAP में कौन मारेगा बाजी?

हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में सत्ता परिवर्नत का दौर चलता रहा है. इस बार बीजेपी उस रिवाज को खत्म करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस उसे कायम रखने की कोशिश कर रही है. इन दावों के बीच ओपिनियन पोल किस ओर इशारा कर रहे हैं, आइए जानते हैं.

Advertisement
X
हिमाचल चुनाव
हिमाचल चुनाव

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. 12 नवंबर को वोटिंग होने वाली है, जनता का मत तय करेगा कि राज्य में रिवाज कायम रहेगा या इस बार इतिहास रचा जाएगा. रिवाज कायम रहा तो 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापसी हो जाएगी और अगर इतिहास रचा गया तो एक बार फिर बीजेपी सरकार बना ले जाएगी. अब वोटिंग तो 12 तारीख को होनी है लेकिन जनता के मन में क्या चल रहा है, इसे जानने के लिए जमीन पर तीन ओपिनियन पोल किए गए हैं. दो ओपिनियन पोल में एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिख रहा है तो दूसरे पोल में काटे की टक्कर की ओर इशारा किया जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी को बढ़त, एक सर्वे में कांग्रेस को राहत

दर्पण ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी रण में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिखाया है. पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में 34-44 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को इस चुनाव में 24-28 सीटें मिलने का अनुमान है और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं. बड़ी बात ये है कि हिमाचल में बड़ा उलटफेर की उम्मीद लगाए बैठी आम आदमी पार्टी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. जिलों के लिहाज से बात करें तो हमीरपुर की 5 सीटों में से बीजेपी 4 पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है. मंडी जिले में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी विजयी रह सकती है और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट से संतुष्ट करना पड़ सकता है. इसी तरह कुल्लू जिले में बीजेपी-कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही पार्टियों को दो-दो सीटें मिलती दिख रही हैं. कांगड़ा की बात करें वहां भी दोनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच में काटे की टक्कर है. जिले की 15 सीटों में से 7 पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस की जीत हो सकती है.

Advertisement

अब दर्पण के ओपोनियन पोल में तो बीजेपी की राह आसान नजर आ रही है, लेकिन सी वोटर ने एक अपना ओपोनियन पोल भी किया है. उस पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में काटे की टक्कर बताई गई है. संकेत दिया गया है कि राज्य में दोनों बीजेपी और कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हो सकती हैं. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार 31-39 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के खाते में 29-37 सीटें जाती दिख रही है. इस सर्वे में आप का भी खाता खुल रहा है और वो पहाड़ी राज्य में एक सीट जी सकती है. अन्य की बात करें, तो उनका आंकड़ा 0-3 सीटों के बीच में रह सकता है. सी वोटर के सर्वे में एक बात और स्पष्ट दिख रही है कि हिमाचल की जनता बीजेपी की सरकार से ज्यादा खुश नहीं है. पोल के मुताबिक 48 फीसदी लोग बीजेपी सरकार से नाराज हैं, 29 फीसदी ऐसे भी हैं जो नाराज तो हैं लेकिन सरकार बदलने के पक्ष में नहीं है.

आप को हिमाचल में नहीं हो रहा सियासी फायदा

P-Marq की तरफ से भी हिमाचल प्रदेश के लिए ओपिनियन पोल किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी को आसान जीत दिखाई जा रही है, यानी कि रिवाज बदलने की ओर इशारा हो रहा है. P-Marq के सर्वे में बीजेपी को 37-45 सीटें दी जा रही हैं, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 22-28 सीटों पर संतुष्ट करना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी के लिए इस सर्वे में भी कोई राहत नहीं है. उसके खाते में सिर्फ 0-1 सीटें जा सकती हैं. अन्य को इस बार 1-4 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 45.2% वोट मिल सकते हैं, वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 40.1% रह सकता है. आप को इस चुनाव में 5.1% वोट प्राप्त हो सकते हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement