scorecardresearch
 

'हिमाचल प्रदेश में राज नहीं रिवाज बदलेंगे', बोले जेपी नड्डा, परिवारवाद का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा

Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जो फिजा दिल्ली में दिख रही थी, वो तीन चार दिन में यहां भी देखने को मिलेगी. बागियों के बारे में नड्डा का कहना था कि जो खड़े हैं, उनकी आकांक्षा होंगी. लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तो स्थिति स्पष्ट हो जाएंगी. कुछ मान जाते हैं. कुछ छूट जाते हैं.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शिमला में 'पंचायत आज तक' का मंच सजा है. इस खास आयोजन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. नड्डा ने यहां विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार सरकार बनने का दावा किया और कांग्रेस पर हमला बोला है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल में छोटे विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं हो पाता है लेकिन यहां का चुनाव क्लीयर है. लोगों के मन में भाजपा है और लोग बीजेपी को रिपीट करना चाहते हैं और रिवाज को बदलना चाहते हैं. नड्डा का कहना था कि यहां पर हम राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो फिजा दिल्ली में दिख रही थी, वो तीन चार दिन में यहां भी देखने को मिलेगी. बागियों के बारे में नड्डा का कहना था कि जो अभी खड़े देखे जा रहे हैं, उनकी आकांक्षा होंगी. लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. कुछ मान जाते हैं. कुछ छूट जाते हैं. इन सबके बावजूद बीजेपी के कार्यकर्ता आगे आएंगे और बहुमत की सरकार बनाएंगे.

हम पार्टी से पूछते हैं, वे परिवार से पूछते हैं

नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि हमारे और उनके काम करने के तरीके में अंतर है. किसी फैसले को लेकर हम पार्टी से पूछते हैं और वे (कांग्रेस) एक परिवार (गांधी फैमिली) से. नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलेगी, जबकि खड़गे अध्यक्ष हैं. उन्होंने आगे कहा- 'हम जानते हैं कि यूपीए सरकार (कांग्रेस के नेतृत्व वाली) ने 'रिमोट कंट्रोल' पर 10 साल कैसे काम किया. नड्डा से सवाल किया गया कि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष भी बिना परामर्श के पार्टी के सभी फैसले नहीं लेते हैं, इस पर नड्डा ने कहा- हम पार्टी से पूछते हैं. वे एक परिवार से पूछते हैं. यही अंतर है.

Advertisement

जहां सोचा ना था, वहां रिपीट सरकार बनाई

सवाल किया गया कि हिमाचल में रिपीट सरकार नहीं बनने का रिकॉर्ड रहा है. इस पर नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है. वो लगातार सरकार में रहे. केंद्र में आए तो यहां भी रिपीट किया. हमने जहां कभी सोचा नहीं था सरकार बनाने का, वहां रिपीट किया. यूपी में भी रिपीट किया. 1985 के बाद दोबारा यूपी में सरकार बनाई. बीजेपी के सीएम रिपीट हुए. उत्तराखंड में हमारी सरकार रिपीट हुई. गोवा में हमने तीसरी बार सरकार बनाई. मणिपुर और पुडुचेरी में फिर हमने सरकार बनाई. 

हिमाचल के लोगों का मेरे प्रति लगाव है

नड्डा ने सीएम फेस पर भी क्लीयर किया और कहा- जयराम रमेश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे और सरकार रिपीट करेंगे. नड्डा ने कहा कि हम हर इलेक्शन को प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ते हैं. यहां से लगाव है. यहां के लोगों का मेरे प्रति भी लगाव है. नड्डा से यहां के सीएम बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कभी अपने बारे में ना सोचते हैं, ना बोलते हैं. मैं केंद्र में कई मंत्रालयों के मंत्री रहे, लेकिन जब पार्टी ने आदेश दिया, तब वो काम किया. ये मेरे सोचने का तरीका ही नहीं है. पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी संभाल रहा हूं.

Advertisement

धूमल के टिकट पर कहा- ये पार्टी का फैसला है

प्रेम कुमार धूमल को टिकट ना दिए जाने पर नड्डा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है. लोगों के इमोशन उनके साथ हैं, हम सम्मान करते हैं. लेकिन इमोशन में लाइन क्रॉस नहीं होनी चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब को साथ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धूमल जी ने खुद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा.

'कंगना का बीजेपी वेकलम...'

एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीजेपी में आने के सवाल पर कहा कि हम तो चाहते हैं कि सभी लोग आएं. उनका स्वागत और अभिनंदन है. जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है. कंगना पार्टी में आएं, उस समय पार्टी निर्णय लेगी. किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं. हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं.

केजरीवाल अपनी रोज साख गंवा रहे हैं

नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने गोवा का एक किस्सा सुनाया और आप को बैनर पार्टी बताया. जबकि बीजेपी को कैडरबेस कहा. नड्डा ने कहा कि हम मुद्दों को लेकर चलते हैं. केजरीवाल यहां भी लड़ रहे हैं, जल्द पता चलेगा कि कितनी सीटों पर जमानत जब्त करते हैं. केजरीवाल दिनोंदिन अपनी साख गंवा रहे हैं. वो पहले कहते हैं कि अपराधियों को टिकट नहीं देंगे, फिर टिकट देते हैं. केजरीवाल पहले इंकार करते हैं, फिर वही काम करते हैं. बीजेपी को लेकर कहा कि हमारा काम लोगों तक सच्चाई पहुंचाना है.

Advertisement

जो रामजन्मभूमि का विरोध करता था, उसे लक्ष्मी याद आ रहीं

नड्डा ने करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो वाले मसले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि करेंसी तो माध्यम है, निशाना वोटों पर है. जो राम जन्मभूमि का विरोध करता था, उसको आज लक्ष्मी जी याद आ रही हैं. आजकल चंदन लगाकर घूम रहे हैं. ये मीडिया इवेंट बनाकर घूम रहे हैं. उनका मकसद हिंदू वोटों को प्रभावित करने पर है.


यूनिफॉर्म सिविल कोड के मसले पर नड्डा ने कहा कि ये प्रदेशों के मुख्यमंत्री तय करते हैं. अन्य राज्यों में लागू नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विचार करेंगे. वहीं, अनुच्छेद 370 के सवाल पर नड्डा का कहना था कि वॉयलेंस और अटैक की घटनाओं में कमी आई है. आतंकियों की उम्र में भी कमी आई है. सरकार सक्षम तरीके से काम कर रही है. स्थानीय लोगों को राजनीतिक भागीदारी मिल रही है. गुलाम नबी आजाद के साथ एलायंस के सवाल पर कहा कि फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. आगे देखेंगे. अभी कोई बात नहीं हुई है. 

अगर आपको हिमाचल में फिर से सरकार बनाने का मौका मिलता तो क्या करना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कि विकास कर स्पीड को आगे बढ़ाने वाले हैं. एजुकेशन और वाटर कनेक्शन में हम बढ़ रहे हैं. जॉब और हेल्थ पर भी फोकस रखेंगे. गुरमीत राम रहीम से हरियाणा के मंत्री की मुलाकात के सवाल पर कहा कि हम इस संबंध में रिपोर्ट तलब करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement