scorecardresearch
 
Advertisement

'जनता फिर डबल इंजन की सरकार बनाएगी', हिमाचल चुनावों पर बोले अनुराग ठाकुर

'जनता फिर डबल इंजन की सरकार बनाएगी', हिमाचल चुनावों पर बोले अनुराग ठाकुर

देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. जिसे लेकर बीजेपी और आप अपना पूरा दम लगा रही है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गुजरात और हिमाचल, दोनों राज्यों की जनता को आज भी बीजेपी पर भरोसा है. देखे.

In some states of the country, assembly elections are scheduled. About which BJP and AAP are putting their full efforts into. BJP leader Anurag Thakur targeted the opponents fiercely by holding a press conference. Anurag Thakur said that the people of both the states of Gujarat and Himachal still have faith in BJP. Watch

Advertisement
Advertisement