हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं. पूरे हिमाचल में चुनावी माहौल बना हुआ है. चुनाव को लेकर मनाली की जनता ने अपनी राय बताई है. जनता ने कहा कि उन्हें अच्छे अस्पतालों की जरूरत है और वे पूरी तरह से केवल पर्यटन पर ही निर्भर हैं.
With 11 promises, the BJP was thumping in the Himachal elections. To know what is the election plan of BJP President JP Nadda, our reporter Kamaljit Sandhu talked to him. See what JP Nadda said.