scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh Elections: 'महिला शक्ति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत', हिमाचल चुनाव पर बोलीं जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका

Himachal Pradesh Elections: 'महिला शक्ति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत', हिमाचल चुनाव पर बोलीं जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में मतदान से पहले नड्डा परिवार ने भी पूजा-अर्चना की और बीजेपी की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा. यहां दोबारा बीजेपी सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार में हुए विकास के आधार पर जनता वोट डालेगी. कांग्रेस केवल नारे लगाती है उसने कभी जनता के लिए कुछ नहीं किया.

BJP will win on basis of development done by double engine government: JP Nadda’s wife Mallika Nadda In a special conversation with Mallika Nadda, wife of BJP President JP Nadda, Mallika Nadda said that this time the customs will change. Watch this video.

Advertisement
Advertisement