हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. बीजेपी इस बार सत्ता परिवर्तन का इतिहास बदलने के लिए उतरी है तो कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हाथ पैर मार रही. वहीं, तमाम क्षेत्रीय दल भी किस्मत आजमा रहे हैं. कहते हैं कि हिमाचल की लड़ाई पांच पार्टियों की लड़ाई है और इसमें बीजेपी और कांग्रेस सबसे आगे हैं. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा दम लगा रही है. क्या इस बार बीजेपी-कांग्रेस के बीच है हिमाचल लड़ाई या 'AAP' भी दिखाएगी कमाल? इस पर बात करने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शिमला में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल हुए.
Himachal Pradesh assembly elections will be held on November 12 and counting of votes will be on December 8, the Election Commission announced today. In a special program of AAjtak "Panchayat Aajtak", many veteran leaders showcased their participation. The party heads of BJP, Congress and AAP also participated and kept their views on their parties winning the poll and progress in state. Watch full episode.