आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' के महामंच पर कई दिग्गजों ने शनिवार को शिरकत की. कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने भी हिस्सा लिया. मंच पर गौरव भाटिया ने बीजेपी के काम काज का ब्यौरा दिया और योजनाओं के बारे में बताया. दोनों ने प्रबल तरीके से अपनी-अपनी पार्टी की बात रखी. विक्रमादित्य सिंह से पूछा गया कि स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी का नाम है, वे कब आएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि वे यहां आएंगे. वहीं, कैसे कांग्रेस बीजेपी की पलटेगी बाजी. देखें इस पर कांग्रेस के महासचिव का जवाब.