scorecardresearch
 

ओवैसी बोले- बीजेपी और कांग्रेस ने झारखंड के लोगों को हमेशा छला

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी धार्मिक उन्माद को बढ़ाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है. कांग्रेस छद्दम धर्मनिर्पेक्षता का लबादा ओढ़कर अकलियतों, दलितों व आदिवासियों को धोखा दे रही है. देश में सिर्फ एआइएमआइएम ही असली धर्मनिर्पेक्ष पार्टी है.

Advertisement
X
एआईएमआईएम  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- IANS)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- IANS)

Advertisement

  • झारखंड की चुनावी रैली में बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे ओवैसी
  • कहा- झारखंड की जनता को दोनों पार्टियों ने हमेशा छला
  • झारखंड की संपदा को लूटा, प्रदेशवासी रहें सतर्क

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और कांग्रेस पर हमला बोला है. झारखंड के विश्रामपुर डाक बंगला मैदान में चुनावी रैली करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश की संपदा को लूटा है. ओवसी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने झारखंड के लोगों को हमेशा छला है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस 19 वर्षों से झारखंड की आवाम को छल रही है.

ओवैसी ने कहा कि प्रदेश के विकास के नाम पर दोनों ने झारखंड की संपदा को लूटा है. प्रदेश की जनता इन दोनों से सतर्क रहें. ओवैसी विश्रामपुर डाक बंगला के मैदान में एआईएमआईएम के विश्रामपुर प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी व गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉ. एमएन खान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी धार्मिक उन्माद को बढ़ाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है. कांग्रेस छद्दम धर्मनिर्पेक्षता का लबादा ओढ़कर अकलियतों, दलितों व आदिवासियों को धोखा दे रही है. देश में सिर्फ एआईएमआईएम ही असली धर्मनिर्पेक्ष पार्टी है. ओवैसी ने कहा कि हम किसी धर्म का विरोध नही करते हैं. हां अकलियतों के साथ अन्याय भी बर्दाश्त नही करेंगे.

ओवैसी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस कट्टर हिंदूवादी शिव सेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना रही है. झारखंड में लोगों को धर्मनिर्पेक्षता का पाठ पढ़ा रही है. ओवैसी ने कहा कि अकलियतों को आबादी के अनुरूप राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसलिए सब एक होकर एआइएमआइएम प्रत्याशी को जिताएं. अकलियतों की लड़ाई हम पूरी ताकत के साथ लड़ सकें.

Advertisement
Advertisement