scorecardresearch
 

रघुवर दास ने कांग्रेस और झामुमो पर बोला हमला, कहा-लूटी हुई जमीन वापस लेंगे

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद पहुंचे. जहां रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित को किया. संबोधन के दौरान रघुवर दास ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी पर जमकर प्रहार किया.

Advertisement
X
जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

Advertisement

  • रघुवर दास जनसभा को संबोधित करने पहुंचे धनबाद
  • टर्र-टर्र करने वाली पार्टियों से बचने की जरूरत

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद पहुंचे. जहां रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित को किया. संबोधन के दौरान रघुवर दास ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी पर जमकर प्रहार किया.

क्या है पूरा मामला

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके पहले सूबे के मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा पर राज्य के सभी विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हुए हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री दो दिनों की यात्रा पर धनबाद भी पहुंचे हुए हैं. आज धनबाद यात्रा के दूसरे दिन गोधर मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'इन कांग्रेसियों से पूछना, जब चुनाव में ये आपके बीच आएंगे' जैसे बरसात में मेढक टर्र-टर्र करता है ना, अभी बहुत 'चिरकुट' लोग आएंगे और टर्र-टर्र करेंगे. कोई जाति के नाम पर टर्र-टर्र करेगा, तो कोई संप्रदाय के नाम पर करेगा. उससे पूछना 67 साल इस देश पर राज किया, भ्रष्ट कांग्रेसी लोग से हिसाब लेना.'

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, 'कांग्रेसियों पर कोई मरौवत मत करना, क्योंकि ये कांग्रेसी लोग एक या दो साल नहीं बल्कि पूरे 67 साल तक इस देश पर शासन किया लेकिन यहां के लोग को कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई.'

कांग्रेस की वजह से देश नंबर वन नहीं

आगे उन्होंने कहा, 'यदि कांग्रेस ने इमानदारी से काम किया होता तो आज हमारा देश पूरे विश्व में नंबर वन देश होता लेकिन इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, गरीब के पैसा को लूटा. इस झारखंड को कांग्रेस ने चारागाह बनाकर रख दिया एक निर्दलीय (मधुकोड़ा) को मुख्यमंत्री बनाकर. झारखण्ड से 4 हजार करोड़ रुपये लूटा इन कांग्रेसियों ने.'

सीएम ने आगे कहा, 'भ्रष्टाचारी कांग्रेसियों ने राज्य को और देश को लूटा. वो भ्रष्ट कांग्रेसी लोग चुनाव के वक्त आते हैं. गरीब के मोहल्ले में जाते हैं और पैसा छिटकते हैं. पर बहकना मत. यह पैसा गरीबों के शोषण का पैसा है, गंदा कैसा है, इस पैसे को खाओगे तो आपका खून में भी गंदगी आ जाएगी, क्योंकि यह गरीब के आह का पैसा है. इसलिए पैसा देता है तो ले लो, यह गरीब का लूटा हुआ पैसा है, लेकिन उसको मंदिर-मस्जिद में खर्च कर दो और वोट के माध्यम से उन्हें उनकी औकात बताने का काम करो.'

Advertisement

झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी

इसके बाद सीएम रघुवर दास ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी', समझ गए ना, जेएमएम, यह भी झारखंड को जागीर समझता है सोरेन परिवार, बाप अध्यक्ष, बेटा कार्यकारी अध्यक्ष, बहू महासचिव, एक बेटा युवा मोर्चा अध्यक्ष, जागीर है उनका झारखंड, वर्षों से हमारे गरीब आदिवासियों को दुष्प्रचार के माध्यम बहका कर ये सोरेन परिवार अपना मत पेटी भरता रहा है और हमारे गरीब आदिवासी को मौत की पेटी में डालता रहा है.

आगे उन्होंने कहा, 'झारखंड मुक्ति मोर्चा की यही संस्कृति है. सबसे ज्यादा सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया. इस सोरेन परिवार ने, सबसे ज्यादा गरीब आदिवासियों का जमीन इस सोरेन परिवार ने ही लूटी, एक एक जमीन का हिसाब सरकार लेगी, और उन आदिवासियों को जमीन वापस भी करेगी, इस परिवार ने झारखंड के अलग-अलग जिलों से गरीब आदिवासियों का जमीन लूटा और खुद झारखंड का जमींदार बन बैठा.'

इसके साथ ही झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नारी शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा, 'नारी शक्ति के बिना हमारा परिवार और हमारा समाज आधा है. पर समाज में कुछ विकृति भी आई है. देखा जा रहा है कि समाज में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना काफी तेजी से बढ़ी है. यह सब समाज पर कलंक है. वैसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे और हमारे बेटियों, बहनों और माताओं को सम्मान मिले. हमारी भारतीय संस्कृति पर भी इस तरह की घटना एक धब्बा लगाने का काम करता है.

Advertisement
Advertisement