scorecardresearch
 

झारखंड की जीत से गदगद सिब्बल का मोदी पर तंज- देश बदल रहा, तुम भी बदल जाओ

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सत्ता से बेदखल हो गई है. बीजेपी की इस हार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए नसीहत दी कि मोदी जी, पाकिस्तान के बारे में कम, भारत के बारे में ज्यादा सोचिए.

Advertisement
X
कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (फाइल-IANS)
कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (फाइल-IANS)

Advertisement

  • पाक के बारे में कम, भारत के बारे में ज्यादा सोचेंः सिब्बल
  • कपिल सिब्बलः देश बदल रहा है, तुम भी बदल जाओ

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश की सत्ता से बेदखल हो गई है. बीजेपी की इस हार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नसीहत दी कि मोदी जी, पाकिस्तान के बारे में कम, भारत के बारे में ज्यादा सोचिए.

विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस की अगवुाई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. बीजेपी की हार पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया.

झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में कहा कि मोदी जी, झारखंड के बाद आप पाकिस्तान के बारे में कम, भारत के बारे में ज्यादा सोचिए. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर कम बात करिए और इस पर विचार करें कि क्या नहीं बोलना है. कांग्रेस के बारे में कम बात करिए, खासकर आर्थिक तंगी पर ज्यादा बात करें. देश बदल रहा है, तुम भी बदल जाओ.

Advertisement

Jharkhand Election Results Live: पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सराहा

कपिल सिब्बल की तरह कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन की शानदार जीत और सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी को चोट लगी, महाराष्ट्र में बीजेपी खारिज हो गई जबकि झारखंड में हार मिली. बीजेपी की 2019 में यही कहानी है.

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मु्क्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दी और अपने बधाई संदेश में कहा कि हेमंत सोरेन और जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत पर बधाई.

Advertisement
Advertisement