scorecardresearch
 

झारखंड में हार के बाद बोले अमित शाह- जनादेश का सम्मान करते हैं

झारखंड में अभी अंतिम परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता से दूर होती दिख रही है. राज्य में बीजेपी की हार पर पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम झारंखड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल-IANS)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल-IANS)

Advertisement

  • झारंखड की जनता के जनादेश का सम्मानः अमित शाह
  • 'राज्य में बीजेपी विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी'

झारखंड में अभी अंतिम परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता से दूर होती दिख रही है. राज्य में बीजेपी की हार पर पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम झारंखड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम झारंखड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

Advertisement

शाह ने आगे कहा कि बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.

झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

सोमवार रात 7 बजे तक 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना में जेएमएम गठबंधन 47 सीटे तो बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 9 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

इससे पहले राज्य में चुनावी रुझान में बड़ी जीत की ओर जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, उसके लिए जनता का आभारी हूं. झारखंड के लोगों के लिए आज यह उत्साह का दिन है.

Jharkhand Election Results Live: हार पर बोले शाह- हम झारखंड की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं

उन्होंने कहा कि साथ ही यह दिन मेरे लिए एक संकल्प लेने का है. यहां की लोगों का आकांक्षाओं को पूरा करने का आज का दिन है. हेमंत ने लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का भी शुक्रिया अदा किया. झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'मैं गठबंधन के लिए लालू यादव और सोनिया गांधी का धन्यवाद करता हूं.'

Advertisement
Advertisement