scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव: मंदिर-मजार-गुरुद्वारा, नामांकन से पहले हर दर पर झुके रघुवर दास

झारखंड विधानसभा चुनाव के सियासी रण में उतरने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर-मजार और गुरुद्वारा जाकर माथा टेका है. रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. रघुवर के खिलाफ कांग्रेस ने अपने तेज-तर्रार प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उतारा है.

Advertisement
X
झारखंड के सीएम रघुवर दास
झारखंड के सीएम रघुवर दास

Advertisement

  • झारखंड के दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन
  • जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर दास की मुश्किलें बढ़ीं
  • कांग्रेस से गौरव बल्लभ और बीजेपी के बागी सरयू राय

झारखंड विधानसभा चुनाव के सियासी रण में उतरने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर-मजार और गुरुद्वारा जाकर माथा टेका है. रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है.  इस बार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर रघुवर दास को घेरने के लिए विपक्ष ने जबरदस्त चक्रव्यूह रचा है.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर रघुवर के खिलाफ कांग्रेस ने अपने तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उतारा है. वहीं, बीजेपी के बागी नेता पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोककर रघुवर के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. यही वजह है कि रघुवर दास हर समुदाय के दर पर दस्तक देकर अपने समीकरण को दुरुस्त करने में जुट गए हैं.

Advertisement

हिंदू-मुस्लिम-सिख समुदाय को साधने में जुटे

सीएम रघुवर दास ने नामांकन से पहले रविवार को रांची में हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर  मत्था टेका. इस सीट पर 10 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में मजार पर रघुवर दास को मुस्लिम समुदाय के वोटों को साधने की कोशिश के तहत देखा जा रहा है.

रघुवर दास ने मजार पर माथा टेकने के साथ-साथ रविवार को गुरुद्वारा साहिब में जाकर मत्था टेका. साथ ही गुरुनानक के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जमशेदपुर में आयोजित शोभा यात्रा में हिस्सा लेकर सिख समुदाय को साधने की कोशिश की है. सोमवार को नामांकन से पहले रघुवर दास ने मां शीतला देवी की मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. इस तरह से उन्होंने हिंदू, मुस्लिम और सिख समुदाय के दर पर माथा टेका है.

टाटा के कर्मचारी की अहम भूमिका

बता दें कि जमेशदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर विधायक बनाने में इस क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. इस सीट पर 40 फीसद मतदाता क्षेत्र की कंपनियों में जुड़े हुए लोग हैं. इसी का नतीजा है कि टाटा मोटर्स कंपनी के ही सात कर्मचारी विधायक बन चुके हैं. ऐसे में इस सीट की किस्मत का फैसला कर्मचारी करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस से गौरव बल्लभ ने ठोकी ताल

जमेशदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने कांग्रेस के गौरव बल्लभ ने सियायी मैदान-ए-जंग में उतरकर बीजेपी की मुसीबत बढ़ा दी है. गौरव बल्लभ एक्सएलआरआई जमेशदपुर के प्रोफेसर हैं. इस लिहाज से विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कड़े और रोचक मुकाबले के आसार बनते दिख रहे हैं.

रघुवर सरकार के कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं. बीजेपी ने सरयू राय का पश्चिम जमेशदपुर सीट से टिकट काट दिया है, जिससे नाराज होकर उन्होंने जमेशदपुर की पश्चिम और पूर्वी दोनों सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सरयू राय ने रविवार को मंत्रीपद और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिम से देवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सरयू राय की जमेशदपुर में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है और ऐसे में उनके उतरने से रघवुर के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement