scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव: बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी की तीसरी सूची में 15 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने कुल 53 प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी थी.

Advertisement
X
रघुवर दास (फाइल फोटो)
रघुवर दास (फाइल फोटो)

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी की तीसरी सूची में 15 प्रत्‍याशियों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने कुल 53 प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी थी.

पार्टी ने अब तक कुल 68 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को जारी की गई सूची के मुताबिक, विरंची नारायण को फिर से बोकारो से टिकट मिला है, जबकि मंत्री अमर बाउरी चंदन कियारी से पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे.

0_111419085114.jpg

गौरतलब है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होना है. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बुधवार को जारी सूची में सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया था. पहले चरण के चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक लोहरदगा से भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को उतारा है.

Advertisement

इस सीट से मौजूदा विधायक सुखदेव अक्टूबर में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से 2014 के चुनाव में आजसू उम्मीदवार कमल किशोर भगत चुनाव जीते थे. बाद में एक मामले में विधायक कमल किशोर को सजा होने पर इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से सुखदेव भगत जीते थे. मगर, सुखदेव भगत चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए.

खास बात है कि अब लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का मुकाबला मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से होगा. रामेश्वर उरांव को कांग्रेस ने यहां से टिकट दिया है.

वहीं, आजसू ने यहां से नीरू शांति भगत को खड़ा किया है. नीरू 2014 के चुनाव में आजसू से जीतने वाले कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. आजसू ने उन्हें उपचुनाव में भी लड़ाया था मगर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत से हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा अब तक राज्य में कुल 81 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पहली सूची में भाजपा ने 52 उम्मीदवारों के टिकट घोषित किए थे.

Advertisement
Advertisement