scorecardresearch
 

झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कितनी सीटों पर कब पड़ेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि आखिरी चरण में 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Courtesy- ECI)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Courtesy- ECI)

Advertisement

  • झारखंड की 81 सीटों पर पांच चरणों में होंगे चुनाव
  • 23 दिसंबर को होगी काउंटिंग और आएंगे चुनाव नतीजे

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी. शुक्रवार को सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि 12 दिसबंर को तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद पांचवें यानी आखिरी चरण में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.

Advertisement

1_110119054415.jpg

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. झारखंड में पिछली बार भी पांच चरणों में चुनाव हुए थे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में पिछली बार बीजेपी-आजसू गठबंधन ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा चुनाव नतीजों के तुरंत बाद झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के 6 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल भी हो गए थे.

2_110119054431.jpg

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. पिछली बार बीजेपी ने 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी आजसू ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.

4_110119054523.jpg

5_110119054503.jpg

6_110119054537.jpg

पिछले झारखंड विधानसभा में सभी पार्टियों के कई बड़े नेता चुनाव हार गए थे. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, आजसू अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.

7_110119054549.jpg

8_110119054604.jpg

Advertisement
Advertisement