scorecardresearch
 

झारखंड विधानसभा चुनाव: RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को 5  प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. 

Advertisement
X
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD की पहली लिस्ट जारी (फोटो-PTI)
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD की पहली लिस्ट जारी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • आरजेडी ने रविवार को 5 प्रत्याशियों की घोषणा की
  • विपक्षी महागठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा की थी

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को 5  प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.

आरजेडी ने हुसैनाबाद सीट से संजय सिंह यादव, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, देवघर से सुरेश पासवान, चतरा से सत्यानंद भोक्ता और छतरपुर से विजय राम को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

बता दें कि झारखंड में आगामी चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेजेपी), कांग्रेस और आरजेडी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन ने शुक्रवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन ने 8 नवंबर को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी. महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के शामिल होने की घोषणा की गई, और कहा गया कि महागठबंधन से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

रांची प्रेस क्लब में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आर. पी.एन. सिंह और झामुमो के हेमंत सोरेन ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की 81 सीटों में से झामुमो 43 तथा कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आरजेडी को सात सीटें दी गई हैं.

आरपीएन सिंह के मुताबिक हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन इस चुनाव को लड़ेगा और वही महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा, "किसी भी विधानसभा सीट पर दोस्ताना संघर्ष नहीं होगा. ऐसा करने वाले नेता पर संबंधित पार्टी तत्काल कार्रवाई करेगी."

संवाददाता सम्मेलन में हेमंत सोरेन ने कहा कि घटक दलों से अभी कई मुद्दों पर बात जारी है. उन्होंने कहा, "हमने अभी एक कड़ी जोड़ी है. अभी और कड़ी जुड़ेगी." उन्होंने कहा कि सीटों का प्रश्न नहीं है, झारखंड से भाजपा को हटाने की बात है.

पांच चरणों में होंगे मतदान

बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा. झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement