प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मु्क्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दी और अपने बधाई संदेश में कहा कि हेमंत सोरेन और जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत पर बधाई.
झारखंड में जारी मतगणना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में मोदी ने कहा कि हेमंत सोरेन और जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत पर बधाई. राज्य की सेवा का मौका मिलने पर उनके लिए शुभकामनाएं.
Congratulations to @HemantSorenJMM Ji and the JMM-led alliance for the victory in the Jharkhand polls. Best wishes to them in serving the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं झारखंड की जनता को बीजेपी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद करता हूं. जनता ने बीजेपी को सेवा करने के लिए बहुत साल दिए. मैं पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. हम राज्य की सेवा करते रहेंगे. जनता के हक की आवाज उठाते रहेंगे.'
I thank the people of Jharkhand for having given @BJP4India the opportunity to serve the state for many years. I also applaud the hardworking Party Karyakartas for their efforts.
We will continue serving the state and raising people-centric issues in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्य में बीजेपी की हार पर पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम झारंखड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी.
Jharkhand Election Results Live: हार पर बोले शाह- हम झारखंड की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं
अमित शाह- जनता का आभार
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम झारंखड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.
झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले
शाह ने आगे कहा कि बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.