दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आमंत्रण पर जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. इस दौरान देशभर के विपक्षी दल एक ही मंच पर नज़र आएंगे.
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा सुप्रीमो अखिलेश को भी आमंत्रित किया गया है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं होने के कारण बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद तमाम विरोधी दलों के नेताओं ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा के लोकतंत्र को तोड़ने का प्रयास कर्नाटक में बुरी तरह विफल रहा है, क्या बीजेपी अब कोई सबक सीखेगी?
BJP’s attempts to subvert democracy have miserably failed in Karnataka. BJP's lust for power through foul means stands completely exposed. Will BJP learn any lesson now ?
India's judiciary has risen to the occasion and has safeguarded our democracy.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2018
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गले लगाने पर अरविंद केजरीवाल घिर चुके हैं. यहां तक की आम आदमी पार्टी को इसकी सफाई भी देनी पड़ी थी कि लालू यादव ने उन्हें जबरन गले लगाया था.