बी श्रीरामुलू कर्नाटक के बेल्लारी संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और इस समय वह उत्तरी कर्नाटक के बदामी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. बदामी कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव की सबसे प्रतिष्ठित सीटों में से एक है.
इस सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद चुनाव लड़ रहे हैं और राज्य में सत्ता में वापसी की आस लगाए रखने वाली बीजेपी ने मुख्यमंत्री को घेरने के लिए अपने सशक्त उम्मीदवार श्रीरामुलू को यहां से उतारा है. खास बात यह है कि सिद्धारमैया बदामी के साथ-साथ चामुंडेश्वरी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलू
श्रीरामुलू बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह बदामी के अलावा चित्रदुर्गा के मोलाकलमुरु विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. श्रीरामुलू ने 1999 के लोकसभा चुनाव के दौरान बेल्लारी से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा स्वराज के स्थानीय सहायक के रूप में काम किया था. जिसका फायदा उन्हें मिला और तेजी से वह पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करते चले गए.
बाद में 1999 में श्रीरामुलू बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2008 में वह विधायक बने. सितंबर, 2011 में जनार्दन रेड्डी को जेल भेजे जाने से नाराज होकर पहले उन्होंने विधायक फिर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इसी साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत गए.
इस बीच उन्होंने बीएसआर कांग्रेस नाम से एक क्षेत्रीय पार्टी का गठन किया, 2013 में फिर से यहां पर चुनाव जीत गए.
2014 में श्रीरामुलू एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ आए और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंचने में कामयाब रहे. अब वह मुख्यमंत्री को उन्हीं के गढ़ के मात देने की कोशिशों में जुटे हैं.