बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद होने का विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है.
संजीव कुमार ने बताया कि राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है. पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम जोड़े गए थे. इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे. इस दौरान 8817 लोगों का नाम हटाया भी गया था.
संजीव कुमार ने कहा कि वह खुद इस घर में गए और उन्हें यहां 9746 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए. इन्हें छोटे बंडलों में बांधकर और लपेटकर रखा गया था. हर बंडल पर फोन नंबर और नाम लिखा गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज राजेश्वरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने 15 हजार फेक वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं. बीजेपी राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग कर रही है. बीजेपी की ओर से इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की गई है.
संजीव कुमार ने बताया कि उस फ्लैट में पांच लैपटॉप और प्रिंटर भी थे. इसके अलावा 2 स्टील ट्रंक भी मौजूद थे. निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया कि वहां पाए गए वोटर आईडी कार्ड असली थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह फ्लैट मंजुला नंजामुरी के नाम पर है और फिलहाल इसमें राकेश नामक युवक किराए पर रहता है. बताया जा रहा है कि वह एक चुनावी उम्मीदवार का करीबी है. चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनावों का आश्वासन दिया है.
बीजेपी के सदानंद गौड़ा ने आरोप लगाया है कि इस मामले में राज राजेश्वरी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनिरत्न नायडू का हाथ है.
सदानंद गौड़ा ने कहा है कि सत्ताधारी दल के विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव डालकर वोटर लिस्ट में गलत नाम डलवा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस विधायक मुनिरत्न नायडू को गुंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कम से कम 60 हजार वोटर आईडी कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है.#Bengaluru: Huge number of voter ID cards found at an apartment in Jalahalli area. In a series of tweets BJP's Sadanand Gowda has alleged that Congress candidate from Rajarajeshwari Nagara, Munirathna Naidu, is behind this. pic.twitter.com/V5DR45xAbf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
Ruling party MLAs misuse their position, & pressurise officers to enroll false names in voter list, This MLA Munirathna Naidu is a 'gunda'. Nearly 60,000 voter ID cards have been manipulated, we caught hold of some & complained: Sadanand Gowda,BJP on his tweet #KarnatakaElections pic.twitter.com/GKJQJPmEyf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
इस मामले पर अनंत कुमार ने कहा है कि कांग्रेस चुनावों में गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने राजराजेश्वरी इलाके में चुनाव रद्द करने की मांग की है.
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP से पूछे ये सवाल
इस मामले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. सुरजेवाला ने कहा कि यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है, जो कि बीजेपी की नेता हैं. जबकि घर में रहने वाला किरायेदार उन्हीं का बेटा राकेश है. सुरजेवाला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2015 में राकेश ने बीजेपी के टिकट पर निगम चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे.
BJP is seeking attention by leveling allegations. BJP is doing midnight drama as if Congress has something to do in the recovery of these 9746 Voter ID cards: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/r6bXiaSOiH
— ANI (@ANI) May 8, 2018
Who is Manjula Nanjamuri? (owner of the flat No. 115) She is a BJP leader & ex-corporator. Who did she rent this house to? To Rakesh, who is Manjula's son. He contested the corporation election on a BJP ticket in 2015 & lost to the Congress: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/a5uIbosOxH
— ANI (@ANI) May 8, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि मेरे 4 सवाल हैं. क्या इस फ्लैट की मालकिन बीजेपी से ताल्लुक नहीं रखती? क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने यह घर अपने ही बेटे को किराये पर दिया? यह सभी वोटर आईडी कार्ड बीजेपी नेता के घर कैसे पहुंचे? और क्या बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ जांच नहीं होनी चाहिए?
कांग्रेस के इन सवालों के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंजुला 6 साल पहले पार्टी छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में अब BJP पर आरोप लगाना चाहती है. जावड़ेकर ने कहा कि जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो लीज पर है. मामले की जांच जारी है.