scorecardresearch
 

रेड्डी बंधुओं के साथ हैं कांग्रेस के 2 MLA? सोम शेखर की गैरमौजूदगी से उठा सवाल

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि सोम शेखर रेड्डी कांग्रेस के दोनों विधायकों के साथ-साथ हैं और वो उनका ख्याल रख रहे हैं, ऐसा सबकुछ बीजेपी के दिग्गजों नेताओं के इशारे पर हो रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस के दो विधायक सदन से गायब
कांग्रेस के दो विधायक सदन से गायब

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा में आज शक्ति परीक्षण में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है. विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के जी बोपैया ही सदन का संचालन कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के दो विधायक और बीजेपी के एक विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.

दरअसल विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल और आनंद सिंह के विधानसभा नहीं पहुंचने से कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल सदन में कांग्रेस के 78 में से 76 विधायक मौजूद हैं. कांग्रेस के सीनियर डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी ने उनके दोनों विधायकों को अगवा कर लिया है. वहीं बीजेपी के विधायक सोम शेखर रेड्डी भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि सोम शेखर रेड्डी कांग्रेस के दोनों विधायकों के साथ-साथ हैं और वो उनका ख्याल रख रहे हैं, ये सबकुछ बीजेपी के दिग्गजों नेताओं के इशारे पर हो रहा है. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस के दोनों लापता विधायकों को ढूंढ लिया है. दोनों बेंगलुरु के होटल गोल्ड फिंच मिले. दोनों कर्नाटक के डीजीपी की देखरेख में हैं.

Advertisement

आज कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले येदियुरप्पा ने शपथ ली, उसके बाद एक-एक विधायकों को शपथ दिलाई गई. लेकिन जब सदन में कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल और आनंद सिंह की बारी आई तो वो वहां उपस्थित नहीं थे.

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक सोम शेखर रेड्डी भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं, अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रेड्डी क्यों नहीं पहुंचे. वैसे रेड्डी येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं. अब सभी को शाम 4 बजे का इंतजार है, जब येदियुरप्पा बहुमत साबित कर पाते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement