scorecardresearch
 

जानिए, क्यों बंद हो गया वह ढाबा, जहां राहुल गांधी ने खाए थे पकौड़े

दरअसल राहुल गांधी ने जिस ढाबे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पकौड़े पर चर्चा की थी, उस ढाबे के मालिक मौला के घर में शादी है और इसी चलते ढाबा पिछले 15 दिनों से बंद है.

Advertisement
X
ढाबा जहां राहुल गांधी खाए थे पकौड़े
ढाबा जहां राहुल गांधी खाए थे पकौड़े

Advertisement

इस साल फरवरी में कर्नाटक दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायचूर में हाइवे के किनारे जिस ढाबे पर पकौड़े खाए थे, वह ढाबा बंद हो गया है. राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच ढाबे का बंद होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल राहुल गांधी ने जिस ढाबे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पकौड़े पर चर्चा की थी, उस ढाबे के मालिक मौला के घर में शादी है और इसी चलते ढाबा पिछले 15 दिनों से बंद है.

बता दें कि इसी साल 12 फरवरी को राहुल गांधी जब कर्नाटक दौरे पर गए थे तो उन्होंने रायचूर में हाइवे के किनारे मौला के ढाबे पर मिर्ची के पकौड़े का लुत्फ उठाया था. ढाबे के मालिक ने खुशी के साथ राहुल गांधी की आवभगत की थी और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पकौड़े खाने वाली तस्वीर भी अपने ढाबे पर लगा रखी है.

Advertisement

मौला के घर में शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसी की वजह से पिछले 15 दिनों से उनका ढाबा बंद है. आसपास के लोग उनके साथ मजाक करते हुए कहते हैं कि जब से राहुल गांधी ने उनके यहां पकौड़े खाए तब से इन का ढाबा बंद हो गया. मगर मौलाना 'आजतक' से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी उनके यहां पकौड़े खाने आए थे तो उन्होंने उनसे कोई मांग नहीं की बल्कि उनको देखकर वह बहुत खुश थे.

मौला चाहते हैं कि राहुल गांधी अगली बार जब कर्नाटक आए तो एक बार फिर उनके ढाबे पर आएं और इस बार वह राहुल गांधी को गरम पकौड़े के साथ स्पेशल चाय भी पिलाएंगे.

Advertisement
Advertisement