scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: मोदी के मंत्री बोले- 2019 में नहीं बन पाएगा BJP के खिलाफ कोई मोर्चा

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गोरखपुर में तो बुआ और बबुआ मिल गए, लेकिन केंद्र के लिए ऐसा संभव नहीं हो पाएगा.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत
इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत

Advertisement

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का कोई मोर्चा नहीं बन पाएगा.

'द बिग कर्नाटका फेस ऑफ' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए बाबुल सुप्रियो ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के ज्यादातर नेता महात्वाकांक्षी हैं और पीएम पद की महत्वाकांक्षा उन्हें साथ नहीं आने देगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में तो बुआ और बबुआ मिल गए, लेकिन केंद्र के लिए ऐसा संभव नहीं हो पाएगा.

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी जो भी फ्रंट बनाएं, सारे फेल हो जाएंगे. मोदीजी के खि‍लाफ सारे विपक्ष को एक होना पड़ रहा है. लेकिन कोई मोर्चा बने उसमें पीएम पद को लेकर लड़ाई होगी. वहां हर नेता अपने को पीएम का दावेदार मानता है. यहां तक कि राहुल गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खुद को इसका दावेदार मानते हैं.'  

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर 60 साल पब्लिक का आशीर्वाद मिला है तो सरकार संसद में बहस चाहती है. अभी ऐसा कोई नियम नहीं है. जो भी संसद में हल्ला कर रहा हो उसे सस्पेंड करो और नो वर्क नो मनी रूल होना चाहिए.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान से पहले राज्य की सियासी, सामाजिक और आर्थिक आबोहवा पर मंथन के लिए बेंगलुरु में 31 मार्च को सजा महामंच. यह महामंच है इंडिया टुडे ग्रुप की ‘कर्नाटक पंचायत'. इस पंचायत में राजनीति, कारोबार जगत के दिग्गजों के साथ नौकरशाह , टेक्नोक्रेट्स, जानी-मानी हस्तियां और दूसरों पर गहरी छाप छोड़ने वाली कई शख्सियतें मौजूद रहीं. बेंगलुरु के होटल ललित अशोक में आयोजित ‘पंचायत’में तमाम न्यूज़मेकर्स और डिसिज़न-मेकर्स ने कर्नाटक के लोगों पर असर डालने वाले तमाम मुद्दों पर किया.

Advertisement
Advertisement