scorecardresearch
 

कर्नाटक में भी नहीं रुकने वाला है BJP का अश्वमेध, पर कैसे बनेगी सरकार?

हाल ही में लोकसभा उपचुनाव के नतीजे और राजग के सहयोगियों की नाराजगी की खबरों के बीच कर्नाटक में बीजेपी के अभियान को बहुत मुश्किल करार दिया जा रहा था. लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व इंडिया टुडे के एक सर्वे में आए नतीजे कहानी की दूसरी तस्वीर कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अमित शाह के साथ येदियुरप्पा
अमित शाह के साथ येदियुरप्पा

Advertisement

हाल ही में लोकसभा उपचुनाव के नतीजे और राजग के सहयोगियों की नाराजगी की खबरों के बीच कर्नाटक में बीजेपी के अभियान को बहुत मुश्किल करार दिया जा रहा था. लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल में आए नतीजे कहानी की दूसरी तस्वीर कहते नजर आ रहे हैं.

कर्नाटक में लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देना क्या बनेगा मुद्दा?

सर्वेक्षण में एक सवाल पर लोगों के जवाब बेहद दिलचस्प हैं. जब लोगों से पूछा गया कि क्या हाल ही में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में जिस तरह बीजेपी या उसके गठबंधन ने अपनी सरकारें बनाई, क्या आप को लगता है कि इन नतीजों का फायदा कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगा? आधे से ज्यादा लोगों ने इस सवाल का जवाब "हां" में दिया. ज्यादातर लोगों की राय एक जैसी थी और उनका मानना है कि जिस तरह बीजेपी ने तमाम राज्यों में सफलता पाई है कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उसका फायदा मिलेगा.

Advertisement

सर्वे में ऐसा मानने वाले लोगों की तादाद 53% है. मजेदार यह है कि 20 % लोगों को इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है या जवाब नहीं दे पाए. यह संख्या उन लोगों से महज 7% ज्यादा है जो ये सोचते हैं कि बीजेपी और उसके गठबंधन को दूसरे राज्यों में मिली सफलता से कर्नाटक में बीजेपी कोई फायदा नहीं मिलेगा. 27% को इस बात का निश्चित भरोसा है.

कर्नाटक में किसी को नहीं मिल रहा बहुमत, कांग्रेस-BJP को मिलेंगी इतनी सीटें

हालांकि बीजेपी कैसे सरकार बनाएगी ये बड़ा सवाल है. दरअसल, ओपिनियन पोल में जो आंकड़े निकलकर आए हैं उसमें कर्नाटक में भंग विधानसभा की स्थिति दिख रही है. सर्वे के मुताबिक अगर आज नतीजे आए तो कर्नाटक में कांग्रेस को 90-101 सीट और बीजेपी को 78-86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिल सकती है. बता दें कि जेडीएस की सीटें चुनाव पूर्व बसपा के साथ गठबंधन करने पर ऐसी हो सकती हैं. अन्य के खाते में भी 4-7 सीटें आ सकती हैं. वैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच का फासला बेहद कम है.

इस तरह किया गया ओपिनियन पोल

यह ओपिनियन पोल इंडिया टुडे ग्रुप और कार्वी इनसाइट्स द्वारा कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के सघन सर्वे पर आधारित है. सर्वे के लिए कुल 27,919 लोगों का इंटरव्यू लिया गया जिसमें 62 फीसदी ग्रामीण और 38 फीसदी शहरी इलाकों के लोग शामिल हैं. सर्वे के लिए पोलिंग बूथ का चयन वैज्ञानिक आधार पर किया गया और दाहिने हाथ नियम पर परिवारों का चयन किया गया. सर्वे का काम 17 मार्च 2018 से 5 अप्रैल 2018 के बीच पूरा किया गया है.

Advertisement

कब है कर्नाटक में चुनाव ?

12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं. इस वक्त राज्य की सत्ता में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार काबिज है. बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच मुख्य मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement