scorecardresearch
 

कर्नाटक की VVIP शिकारीपुरा सीट से येदियुरप्पा जीते

येदियुरप्पा ने 1983 में शिकारीपुरा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 1985 उप-चुनाव, विधानसभा चुनाव 1989, 1994, 2004, 2008 और 2013 में जीत हासिल की. वह यहां से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं और सिर्फ एक बार हारे हैं.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्‍पा
बी एस येदियुरप्‍पा

Advertisement

कर्नाटक का शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी का अभेद्य गढ़ बरकरार रहा. यह बीजेपी के सीएम फेस येदियुरप्पा के चुनाव लड़ने की वजह से राज्य की वीवीआईपी सीटों में शामिल है. यह शिमोगा जिले में आता है और बेंगलुरु-मैसूर क्षेत्र में है. इस सीट से सीएम उम्‍मीदवार येदियुरप्पा जीत चुके हैं.

येदियुरप्पा ने कांग्रेस के गोनी मालातेशा को हराया. येदियुरप्‍पा ने 35397 वोटों से जीत दर्ज की.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुए और इसके नतीजे आज आने शुरू हो गए हैं. दो सीटों पर मतदान टाल दिए गए हैं.

35 साल से येदियुरप्पा काबिज

येदियुरप्पा ने 1983 में इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 1985 उप-चुनाव, विधानसभा चुनाव 1989, 1994, 2004, 2008 और 2013 में जीत हासिल की. वह यहां से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं और सिर्फ एक बार हारे हैं. हालांकि साल 2013 में वह कर्नाटक जनपक्ष (KJP) से उम्मीदवार थे, जो दल उन्होंने बीजेपी से अलग होकर बनाया था. तब बीजेपी कैंडिडेट एस.एच. मंजुनाथ थे, जिन्हें महज 2383 वोट हासिल हुए थे.

Advertisement

साल 2014 में येदियुरप्पा शिमोगा क्षेत्र लोकसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे बी.वाई. राघवेंद्र बीजेपी से विधायक चुने गए.

बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कांग्रेस ने जी. मालतेश को उम्मीदवार बनाया था, जबकि जनता दल सेकुलर से एचटी बालीगर मैदान में थे. आम आदर्मी पार्टी ने चंद्रकांत एस. रेवांकर को उतारा था. अन्य क्षेत्रीय दलों तथा निर्दलियों को मिलाकर यहां से कुल 9 कैंडिडेट चुनाव मैदान में थे.

चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में 228 पोलिंग स्टेशन बनाए थे. यहां कुल 184956 मतदाता हैं, जिनमें 93923 पुरुष और 90958 महिला मतदाता हैं.

शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादातर लिंगायत , कुरुबा, गुडिगर्स, लिंगायत, मुस्लिम, ईसाई, दलित रहते हैं. सबसे ज्यादा तादाद लिंगायतों की है. शिकारीपुरा ऐतिहासिक स्थानों और प्राकृतिक आकर्षण से घिरा हुआ है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा का सबसे असरदार चेहरा रहे येदियुरप्पा पर पूरे प्रदेश में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्हें अपने गढ़ और पुरानी सीट शिकारीपुरा को भी बचाना था. कांग्रेस और जनता दल (एस) कैंडिडेट ने यहां मुकाबले को तिकोना बनाने की पूरी कोशि‍श की थी, लेकिन वे नाकाम रहे.

 इस विधानसभा क्षेत्र में लिंगायतों की तादाद कुल आबादी की आधी से भी ज्यादा है और उनका एकमुश्त समर्थन येदियुरप्पा को मिलता रहा है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य वर्गों के लोग भी येदियुरप्पा को वोट देते रहे हैं, क्योंकि वह सीएम फेस रहते हैं. यही वजह है कि येदियुरप्पा ने जीत हासि‍ल की.

Advertisement
Advertisement