scorecardresearch
 

क्या कर्नाटक में भी BJP दोहराएगी गोवा-मणिपुर-मेघालय जैसा इतिहास

सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को बीजेपी ने मेघालय चुनाव में दिया था. यहां कांग्रेस ने 20 सीटें जीतीं थी, वहीं बीजेपी ने केवल 2 सीटें. इसके बावजूद एनपीपी के नेतृत्व में 6 दलों के साथ बीजेपी ने सरकार बना ली.

Advertisement
X
किसका होगा कर्नाटक?
किसका होगा कर्नाटक?

Advertisement

कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है हालांकि पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने से कुछ सीटें पीछे है. राज्य में चुनाव के नतीजों के देखें तो त्रिशंकु विधानसभा है. ऐसे में जेडीएस-कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

कर्नाटक में 222 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस तरह से उसे सरकार बनाने के लिए कम से कम 7 सीटों की जरूरत और होगी. कांग्रेस 78 तो जेडीएस 38 सीटों पर आगे है. अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो मणिपुर, गोवा और मेघालय की तरह यदि कांग्रेस बहुमत से कुछ सीट भी दूर रही तो भाजपा कर्नाटक में भी सरकार बना लेगी. इससे पहले कई राज्यों के चुनाव में बहुमत के आंकड़े तक ना पहुंच जाने के बावजूद बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही.

Advertisement

गोवा में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था. बहुमत के लिए 21 सीटें जरूरी थीं. कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं. जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने एमजीपी और अन्य दलों के साथ राज्य में सरकार बना ली.

इसी तरह मणिपुर में भी बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए थीं. कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं थीं. लेकिन बीजेपी ने एनपीपी समेत अन्य दलों के साथ सरकार बना ली.

सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को बीजेपी ने मेघालय चुनाव में दिया था. यहां कांग्रेस ने 20 सीटें जीतीं थी, वहीं बीजेपी ने केवल 2 सीटें. इसके बावजूद एनपीपी के नेतृत्व में 6 दलों के साथ बीजेपी ने सरकार बना ली.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है तो उसकी राह इतनी आसान नहीं होगी. बीजेपी को कर्नाटक की सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस-जेडीएस ने संयुक्त रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

Advertisement
Advertisement