कर्नाटक चुनाव की हाई प्रोफाइल सीट चन्नपट्टण पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने इस सीट पर दिग्गज नेताओं को उतारा. बीजेपी ने सीपी योगेश्वर को अपना उम्मीदवार बनाया. 2013 में उन्होंने इसी सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था और पार्टी को कर्नाटक की एकमात्र सीट पर विजय दिलाई थी. हालांकि, योगेश्वर अब बीजेपी में हैं.
बता दें कि सीपी योगेश्वर की छवि पार्टी बदलने वाले नेता की है. उन्होंने 1998 से 2013 के बीच कई बार पार्टी बदली. वे दो बार कांग्रेस, एक बार समाजवादी पार्टी, एक बार बीजेपी और एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला चुनौती भरा है, क्योंकि उनके सामने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के मंत्री एचडी रेवन्ना से हैं. योगेश्वर इन दोनों को जय-वीरू की जोड़ी बता चुके हैं.
कर्नाटक का किंग कौन? चुनाव से पहले आजतक पर पोल ऑफ पोल्स
वहीं, एचडी रेवन्ना की बात की जाए तो वो पहले से ही एमएलसी हैं और उनके कार्यकाल के अभी 2 साल बचे हैं. कहा जा रहा है कि रेवन्ना इस सीट पर जेडीएस के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी को खासतौर पर चुनौती देने उतरे हैं.
फिल्म स्टार से नेता बने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर और जेडीएस के कुमारस्वामी में पुरानी राजनीतिक लड़ाई है. जेडीएस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, आखिरी समय पर कुमारस्वामी ने इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया, क्योंकि वो चुनाव में सेफ गेम खेलना चाहते थे.
इसके पहले उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी इस सीट से लड़ी थीं, लेकिन इस बार उन्होंने घरेलू कारण बताकर चुनाव से दूरी बनाए रखी. जेडीएस सूत्रों ने बताया कि यदि रामनगरम और चन्नपट्टण दोनों ही सीट से कुमारस्वामी चुनाव जीतते हैं तो वो चन्नपट्टण सीट छोड़ देंगे.