बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा टल गया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत शाह आज से दौरा शुरू हो रहा था. अमित शाह का दौरा अचानक टलने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जबकि राज्य के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा बेहद अहम था.
शाह अपने बांबे कर्नाटक क्षेत्र के इस दौरे के तहत पहले बेलागवी पहुंचने वाले थे. शिवाजी की मूर्ति के माल्यार्पण के साथ अपने दौरे की शुरुआत करनी थी. शाह को अपने इस दौरे में बिल्लीतूर, नंदगढ़, बेलगावी शहर, बेलगावी ग्रामीण, चिकोडी, विजयपुरा, बागलकोट जाना था. इसके अलावा रानी चन्नम्मा के दर्शन का भी कार्यक्रम था.
बांबे कर्नाटका के तहत 7 जिलों की 48 विधानसभा सीटें आती है. हावेरी, धारवाड़, बेलगाम, बीजापुर, हुबली, बागलकोट और गदग क्षेत्र शामिल है. ऐसा माना जाता है कि 2004 के बाद से इस क्षेत्र में कांग्रेस विरोधी रुझान बड़ा है.
कर्नाटक से बीजेपी के तीन दिग्गज नेता इसी क्षेत्र से आते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली से विधायक हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी धारवाड़ के रहने वाले हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिगानी बीजापुर से ताल्लुक रखते हैं.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस क्षेत्र से जातिगत वोटों के हिसाब से बड़ी उम्मीदें हैं. इस क्षेत्र में लिंगायत और दलित वोटर सबसे ज्यादा हैं. बीजेपी को लगता है कि 2008 की तरह लिंगायत वोटरों पर एकछत्र राज करने वाले येदियुरप्पा का जादू फिर से चलेगा. पार्टी मान कर चल रही है कि उसे क्षेत्र की 48 सीटों में से 30 से ज्यादा पर जीत मिलेगी.